Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद कोर्ट में पेशी के दौरान विचाराधीन बंदी झुमुकलाल यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है. पोस्टमार्टम में इसका कारण पता चल गया है. लेकिन बिसरा रिपोर्ट का इंतजार है.
पेशी के दौरान बिगड़ी तबीयत
गरियाबंद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के गंभीर आरोप में बंद झुमुकलाल यादव उम्र 37 वर्ष की कल कोर्ट में पेशी के दौरान तबीयत बिगड़ गई. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. झुमुकलाल यादव अमलीपदर का रहने वाला है. IPC की धारा 302, 201, 34 के तहत गरियाबंद जेल में बंद था.
ये भी पढ़ें
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डॉ. हरीश चौहान ने प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि झुमुकलाल यादव की मौत ह्रदय गति रुकने (Cardiac Arrest) से हुई है. शरीर पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. हालांकि मौत की असली वजह की पुष्टि के लिए बिसरा (Viscera) रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. झुमुकलाल जैसे गंभीर आरोपी की कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक मौत होना कई सवाल खड़े करता है. क्या यह सिर्फ एक प्राकृतिक मौत है, या इसके पीछे कोई साजिश भी है? बिसरा रिपोर्ट इस केस की आगे की दिशा तय कर सकती है.
ये भी पढ़ें फिर बदले गए रायपुर निगम के नेता प्रतिपक्ष, 10 नगर निगमों के लिए भी लिस्ट जारी