Students Fall Sick Case: गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल पर गिरी गाज, मिड डे मील खाने के बाद 11 बच्चे हुए थे बीमार

Mid Day Meal: पाण्डुका कन्या स्कूल के प्रधान पाठक को दोपहर में परोसे जाने वाले मिड डे मील में लापरवाही बरतने के लिए छुरा बीआईओ द्वारा पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका था. आरोप है कि स्कूल प्रधान पाठक की लापरवाही के चलते 11 छात्रों की तबियत बिगड़ गई थी.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Mid Day Meal Negligence: गरियाबंद जिले के एक कन्या स्कूल में परोसे गए मिड डे मील में घोर लापरवाही के मामले में स्कूल प्रधान पाठक को हटा दिया गया है. प्रधान पाठक मिश्री लाल को दोषी पाते हुए जिला कलेक्टर ने माण्डुका कन्या शाला से मिडिल स्कूल मड़ेली से ट्रांसफर कर दिया है. 

पाण्डुका कन्या स्कूल के प्रधान पाठक को दोपहर में परोसे जाने वाले मिड डे मील में लापरवाही बरतने के लिए छुरा बीआईओ द्वारा पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका था. आरोप है कि स्कूल प्रधान पाठक की लापरवाही के चलते 11 छात्रों की तबियत बिगड़ गई थी.

मिड डे मील खाकर 11 छात्रों को चक्कर आने लगे

गौरतलब है गत 25 जुलाई को गरियाबंद जिले के पाण्डुका कन्या शाला में मिड डे मील खाकर बीमार हो गए थे. मिड डे मील खाने से बीमार हुए 11 बच्चों उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा था. प्रधान पाठक की लापरवाही से बच्चों के स्वास्थ्य पर गम्भीर प्रभाव पड़ सकता था और कोई अप्रिय घटना घट सकती थी.

प्रधान पाठक को पाण्डुका से हटाकर मडेली भेजा गया

आरोपी प्रधान पाठक मिश्री लाल द्वारा मिड डे मील में की गई घोर लापरवाही पर जिला कलेक्टर ने प्रधान पाठक को पाण्डुका स्कूल से हटाकर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मडेली में स्थानांतरित कर दिया है. प्रधान पाठक को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत पाया गया.

ये भी पढ़ें-Ration Card: छत्तीसगढ़ में 70 लाख हितग्राहियों ने कार्ड रीन्यू करवाने के लिए कर दिया आवेदन, ये है लास्ट डेट

Advertisement