Good Policing: 24X7 सतर्क रहें; गरियाबंद पुलिस ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, ऐसे कर सकते हैं शिकायत

Police Helpline: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा का मानना है कि अपराध रोकने के लिए केवल कानून व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, बल्कि नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है. इस हेल्पलाइन के जरिए जनता और पुलिस के बीच संवाद का एक सीधा माध्यम तैयार हो गया है. नागरिक जितनी जल्दी सूचना देंगे, उतनी ही तेजी से पुलिस कार्रवाई कर पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gariaband Police: पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी

Gariaband Police: गरियाबंद जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए गरियाबंद पुलिस ने एक अहम पहल शुरू की है. अब कोई भी नागरिक आसानी से अपराध की सूचना पुलिस तक पहुंचा सकता है, वह भी बिना अपनी पहचान उजागर किए. इसके लिए पुलिस ने नया हेल्पलाइन नंबर 9479225884 जारी किया है, जिस पर कॉल या व्हाट्सऐप के माध्यम से तुरंत संपर्क किया जा सकता है. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के अनुसार यह नंबर 24×7 सक्रिय रहेगा और नशा कारोबार, चोरी, लूट, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, हथियारबंद संदिग्ध, अवैध गतिविधियां और किसी भी तरह की आपराधिक साजिश जैसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

Gariaband Police: हेल्पलाइन नंबर

सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह सुरक्षित

गरियाबंद पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान किसी भी परिस्थिति में उजागर नहीं की जाएगी. यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि लोग बिना डर और संकोच के पुलिस के साथ सहयोग कर सकें और अपराधियों के खिलाफ खुलकर सामने आ सकें.

जनता और पुलिस के बीच मजबूत साझेदारी

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा का मानना है कि अपराध रोकने के लिए केवल कानून व्यवस्था पर्याप्त नहीं है, बल्कि नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है. इस हेल्पलाइन के जरिए जनता और पुलिस के बीच संवाद का एक सीधा माध्यम तैयार हो गया है. नागरिक जितनी जल्दी सूचना देंगे, उतनी ही तेजी से पुलिस कार्रवाई कर पाएगी.

कैसे दे अपराध की जानकारी?

9479225884 पर कॉल या व्हाट्सऐप करें. संक्षिप्त और स्पष्ट विवरण दें घटना, स्थान और समय की जानकारी
अपनी पहचान सुरक्षित रखें पुलिस आपके नाम या विवरण को किसी के साथ साझा नहीं करेगी. सुरक्षित और अपराध मुक्त गरियाबंद की ओर कदम गरियाबंद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस हेल्पलाइन नंबर को सेव करें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM MITRA Park Dhar: मालवा को बड़ी सौगात; PM मोदी MP में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG Liquor Scam Case: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को राहत, HC ने ED से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें : PMFBY: किसानों को राहत! फसल बीमा के 1383 करोड़ रुपये जारी; CM मोहन यादव ने दी बधाई

Advertisement
Topics mentioned in this article