Obscene Dance Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लील डांस परोसने के मामले कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में हुए अश्लील डांस के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में 3 पुलिसकर्मी का निलंबित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-White Owls: बालाघाट में 100 साल पुराने घर में मिले सफेद उल्लू, दर्शन से ही खुल जाती है किस्मत, जानें क्यों होते हैं खास?
शांति भंग के धाराओं के तहत आयोजकों के खिलाफ लिया एक्शन
अश्लीलता परोसने के आरोप में अब तक कुल 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने शांति भंग के धाराओं में देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन खान, हरदयाल नागेश, मुकेश अग्रवाल, लाल कृष्ण कश्यप, राजेश कश्यप, 24 वर्षीय सचिन कश्यप, लीलाधर साहू, ललित कौशिक, विकास यादव, जम्बूधर और उमेश यादव को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार 14 आयोजकों की देवभोग एसडीएम कोर्ट में होगी पेशी
रिपोर्ट के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों में अश्लीलता फैलाने के धाराओं में हुई सभी 14 आरोपियों की गिरफ्तार के बाद आज उन्हें देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब तक एसपी बीएस उइके ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मुख्यालय से अटैच किए गए मैनपुर एसडीएम के खिलाफ जांच शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें-'सबकुछ सरकार करे, ये ठीक नहीं' इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 18 मौंतों पर खंडवा सांसद का बयान
ये भी पढ़ें-अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे वन अधिकारी, लोगों के हाथ में लाठी-डंडा देख भागे, 13 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज
'कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा'
एसपी बीएस उईके ने मामले में तीन पुलिसकर्मियों करते हुए साफ कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस कराने वाले चार आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि गरियाबंद में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है.
देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मिला मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार
कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर की अगुवाई में एक टीम बनाई है. इसमें तहसीलदार अमलीपदर और थाना प्रभारी देवभोग शामिल हैं. टीम को जल्द ही संयुक्त जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी. फिलहाल देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.