गरियाबंद में बनेगा भव्य इस्कॉन मंदिर, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह करेंगे भूमिपूजन, 51 फीट ऊंचा होगा शिखर

Raman Singh Gariaband Visit: गरियाबंद जिले को धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से बड़ी सौगात मिलने जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह छिंद तालाब के पास प्रस्तावित इस्कॉन मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस भव्य मंदिर का निर्माण करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raman Singh Gariaband Visit: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे इस्कॉन मंदिर का भूमिपूजन.

ISKCON Temple Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इस्कॉन मंदिर स्थल के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम जिले के छिंद तालाब क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ इस्कॉन मंदिर प्रमुख भक्ति सिद्धार्थ स्वामी महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. तय  कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12.15 बजे रायपुर से गरियाबंद के लिए रवाना होंगे और 1.45 बजे सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2.15 बजे वे इस्कॉन मंदिर स्थल पर पहुंचकर भूमिपूजन करेंगे. 

IAS Ajeet Vasant: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजीनियरिंग का ख्याल छोड़ तैयारी की, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC

15 करोड़ की लागत में बनेगा 

इस्कॉन मंदिर का निर्माण 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. मंदिर का मुख्य शिखर करीब 51 फीट ऊंचा होगा, जो जिले की धार्मिक पहचान को एक नई ऊंचाई देगा. मंदिर परिसर को पारंपरिक वास्तुकला और आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर आध्यात्मिक वातावरण मिल सके. 

'हम हज जा रहे...' इस खुशी में लाखों खर्च कर किया जलसा, अब थाने के चक्कर लगा रहा गांव का परिवार; जानें मामला

पर्यटन को मिलेगी अलग पहचान 

स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का मानना है कि इस्कॉन मंदिर के निर्माण से गरियाबंद जिले को धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर एक अलग पहचान मिलेगी.  इससे न केवल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही जिले में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है. 

Advertisement

फेमस हिल स्टेशनों से भी ठंडा MP का शहडोल, पारा 3.4 डिग्री, घना कोहरा भी छाया; कहां से आ रही सर्द हवा?

सांसद, विधायक भी रहेंगे मौजूद 

जानकारी के अनुसार, भूमिपूजन कार्यक्रम में महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक रोहित साहू, बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव सहित कई अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 

जिसकी जली हुई लाश मिली वो थाने पहुंचा...पुलिस भी रह गई दंग, हत्या के आरोपी जेल में; जानें मामला

Advertisement