Gariaband: जंगल में मिले अधजले शव के टुकड़े, टूटी चूड़ियां भी मिलीं, जांच में होंगे कई बड़े खुलासे 

CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में एक महिला का अधजला शव मिला है.इस शव के मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में अधजले शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई है. शव के पास लाल रंग की टूटी चूड़ियां और एक प्लास्टिक की लाल चूड़ी मिलने से पुलिस को आशंका है कि यह किसी महिला का शव हो सकता है. शव की हालत इतनी खराब है कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन शुरुआती जांच में हत्या कर सबूत मिटाने की साजिश की संभावना जताई जा रही है.

संदिग्ध है पूरा मामला

हाथबाय जंगल में इस समय कूप कटिंग (लकड़ी कटाई और भंडारण) का काम चल रहा है. मंगलवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लकड़ियों में आग लगा दी. जब वन विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई,तो वहां अधजले शव के टुकड़े दिखाई दिए. शव के पास एक बेल्ट और टूटी हुई चूड़ियां मिलने से यह मामला और संदिग्ध हो गया है.

हत्या के बाद जंगल में जलाया गया शव?

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कोई सोची-समझी साजिश हो सकती है, जिसमें हत्या कर शव को जंगल में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई हो. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या कहीं और हुई और शव जंगल में लाकर जलाया गया, या फिर अपराध इसी इलाके में हुआ?

पुलिस जांच में जुटी 

घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. जांच के दौरान शव के हाथ का अधजला हिस्सा मिला, जिसे तार से बांधा गया था, जिससे किसी बड़े अपराध की ओर संकेत मिलता है. पुलिस ने जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए हैं ताकि उसकी पहचान हो सके और इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी सुलझाई जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ेंदुबई की कंपनी के ऑर्डर पर गोवा से भूटान भेजी जा रही थी शराब, अवैध तस्करी का हो गया भंडाफोड़

जांच में होगा खुलासा 

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है. गरियाबंद के थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में जिस तरह के साक्ष्य शव के आसपास मिले हैं उसे तो यह महिला का शव प्रतीत हो रहा है बाकी घटना की जांच के बाद ही मामले का खुलासा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें Exclusive: मां और दादी के बाल पकड़ लिए, हम हाथ पैर चलाते रहे... जिंदगियां बचाने वाले मासूम ने बताया हादसे का खौफनाक मंजर

Advertisement


 

Topics mentioned in this article