गरियाबंद में नक्सलियों पर बड़ा प्रहार: दो ढेर, SLR बरामद, घायल जवान का हुआ रेस्क्यू

Gariaband Naxalite Encounter: गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, जबकि कोबरा बटालियन के एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जवानों का संयुक्त ऑपरेशन सुबह से जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई. तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने दो शवों के साथ एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर रायपुर पहुंचाया गया. उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. 

सुबह से जारी ऑपरेशन

मुठभेड़ की शुरुआत सुबह 8:30 बजे हुई, जब संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की 10 टीमें शामिल हैं, जिनमें 3 एसओजी, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस (E-30), और 5 सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं. ये ऑपरेशन मैनपुर थानाक्षेत्र के तहत कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में चल रहा है, जो ओडिशा सीमा से मात्र 5.5 किमी की दूरी पर है. 

दोपहर में फिर मुठभेड़

दोपहर 3:30 बजे के करीब कोबरा और एसओजी टीमों के साथ माओवादियों की दोबारा मुठभेड़ शुरू हुई. मौके पर ड्रोन की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. 

एसएलआर और अन्य हथियार बरामद

ओडिशा पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों के शव और एक एसएलआर हथियार बरामद किया गया है. गरियाबंद एसपी ने ऑपरेशन की पुष्टि की है और लगातार टीमों के संपर्क में हैं. 

Advertisement

घायल जवान का रेस्क्यू

गोलीबारी के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गरियाबंद एसपी ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करवाया. फिलहाल जवान की स्थिति स्थिर है. सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है. अधिकारियों का मानना है कि सर्चिंग के दौरान और भी महत्वपूर्ण हथियार और जानकारी हाथ लग सकती है.
 

इसे भी पढ़ें- ‘16 जनवरी को हुई बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए थे 18 नक्सली', पुलिस ने बताया कहां गईं 6 लाशें

Advertisement