Ganesh Chaturthi 2025 Chhattisgarh: आज से भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. छत्तीसगढ़ में इस उत्सव की धूम 10 दिनों तक रहेगी. रायपुर में 1000 से ज्यादा जगहों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित होंगी. इसके लिए प्रशासन और नगर निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. हालांकि इस बार डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
इस बार आयोजकों को भीड़ नियंत्रण के लिए भी इंतजाम करने होंगे. ऐसे में पुलिस की स्पेशल टीम संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी करेगी. वहीं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों और सार्वजनिक खुले स्थानों पर पंडाल या अस्थाई संरचनाओं के निर्माण की अनुमति के लिए शासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
- राज्य के नगरीय क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों, सार्वजनिक खुले स्थानों आदि पर पंडाल या अस्थाई संरचनाओं के निर्माण की अनुमति के लिए दिशा-निर्देश जारी.
- नगरीय प्रशासन विभाग ने एक समय में अधिकतम 500 व्यक्तियों तक के ठहराव और 5000 वर्गफीट के स्थान वाले आयोजनों के लिए पंडालों, अस्थाई संरचनाओं, धरना, जुलूस, सभा, रैली इत्यादि की अनुमति के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
- पंडालों की मजबूती, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन, सुरक्षा, साफ-सफाई, अपशिष्ट प्रबंधन, आयोजन समिति के दायित्वों और पंडालों में विभिन्न तरह के आयोजनों के संबंध में कड़ाई से अनुपालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
रायपुर में 1000 गणपति की प्रतिमाएं विराजित
छत्तीसगढ़ में भी गणेश उत्सव की धूम 10 दिनों तक रहेगी. इस साल राजधानी रायपुर में 1000 से ज्यादा जगहों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजित होंगी.
जगह-जगह सजे पंडाल, बाजार में आकर्षक प्रतिमाएं
प्रथम पूज्यनीय भगवान लंबोदर के लिए शहर के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं. जहां गणपति बप्पा विराजित होंगे. मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक बाजार में भीड़ देखी गई. भक्त अपने-अपने घर के लिए भगवान गणेश की प्रतिमाएं खरीदते नजर आए.
ये भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2025: आज से गणेश महोत्सव शुरू, जानिए गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि से विसर्जन तक