Gaganai Reservoir: बोटिंग से लेकर नाइट कैम्पिंग, ट्रैकिंग तक टूरिस्टों के लिए बहुत कुछ है यहां, जानें-क्या है खासियत

Gaganai Reservoir Raipur: वन विभाग रायपुर द्वारा बनाए गए सर्व-सुविधायुक्त कमरे और कैंटीन गगनई जलाशय का मुख्य आकर्षण हैं. पर्यटक अपने परिवार के साथ यहां रुककर शांत और सुकून भरे पलों का आनंद ले सकते हैं. आइए इसके बारे में आपको अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ में घूमने लायक जगह

Raipur Reservoir News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) की गोद में बसा गगनई जलाशय सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य तक सीमित नहीं है. नाइट कैम्पिंग, ट्रेकिंग, और पक्षीदर्शन जैसी साहसिक गतिविधियों का भी यहां आयोजन होता है. पर्यटकों के लिए बनाए गए सेल्फी पॉइंट और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए नवाचार कैंप इस स्थान की खासियत को और बढ़ाते हैं. यह नेचर कैंप भालुओं के आवास वाले जंगल के करीब स्थित है. 

पर्यावरण चेतना केंद्र की हुई स्थापना

गगनई में वन विभाग द्वारा पर्यावरण चेतना केंद्र स्थापित किया गया है, जो भालुओं के संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण है. कभी-कभी भालुओं के दर्शन भी पर्यटकों को रोमांचित कर देते हैं.

ये भी पढ़ें :-  नर्मदा नदी की परिक्रमा करना लोगों के लिए हुआ जानलेवा, पक्का रास्ता बनाने की कई सालों से कर रहे हैं मांग 

Advertisement

स्थानीय और बाहरी आते हैं

गगनई नेचर कैंप पूरे साल पर्यटकों से गुलजार रहता है. स्थानीय लोग और बाहरी पर्यटक इसे पिकनिक के लिए उपयुक्त स्थान मानते हैं. शांत जलवायु, मनोरम दृश्य, और सुविधाओं के कारण यह राज्य के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है. गगनई जलाशय केवल एक पर्यटन स्थल नहीं है, बल्कि यह प्रकृति, रोमांच और सुकून का संगम है. यह स्थान उन सभी के लिए आदर्श है, जो प्रकृति के करीब आकर शांति और आनंद का अनुभव करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :- Swamitva Yojana: एमपी के लोगों को बड़ा तोहफा, 1563000 से अधिक हितग्राहियों को मिला अपना संपत्ति कार्ड

Advertisement