‘जनता सरकार’ का प्रमुख गिरफ्तार, नक्सलियों की खतरनाक प्लानिंग पर फिरा पानी, विस्फोटक का जखीरा बरामद

Bijapur Naxal arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने बुधवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक जब्त किया. गिरफ्तार नक्सली में एक 'जनता सरकार' का प्रमुख भी शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Naxal arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने बुधवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक जब्त किया. गिरफ्तार नक्सली में एक 'जनता सरकार' का प्रमुख भी शामिल है. 

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के पोंडुम गांव के जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था, तभी उसने सुक्कू हपका उर्फ पुलल उर्फ पटेल, मन्नू हपका, लच्छू माडवी और कोसल माडवी उर्फ गुलाब को गिरफ्तार किया. 

'जनता सरकार' का प्रमुख है पटेल पुलाडी

अधिकारी ने बताया कि पुलिस के अनुसार, पटेल पुलाडी क्रांतिकारी जन समिति के तहत 'जनता सरकार' (माओवादियों की जनता की सरकार) का प्रमुख था, जबकि कोसल इसका सदस्य था. मन्नू मिलिशिया डिप्टी कमांडर था और लच्छू पुलाडी आरपीसी का मिलिशिया सदस्य था.

टिफिन बम बरामद 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक टिफिन बम, एक कॉर्डेक्स वायर, एक स्विच और उत्खनन सामग्री जब्त की. उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पटवारी मांग रहा था 12 हजार की रिश्वत, परेशान किसान ने रंगे हाथ पकड़वाया