मोदी कैबिनेट में मंत्री रहीं मां, बेटी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ ठोकी ताल, चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस-BJP के कई बागी

CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई बागी चुनाव मैदान में उतर गए हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी और राज्य के पूर्व गृह मंत्री का बेटा भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) में कांग्रेस और बीजेपी से टिकट ना मिलने से नाराज नेताओं ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय ताल ठोक दी है. पीएम मोदी के कैबिनेट में मंत्री और छत्तीसगढ़ में सीएम की दावेदार रहीं रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह ने भी जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने भाजपा समर्थित वेद प्रकाश के खिलाफ ताल ठोकी है.

इसी तरह राज्य के पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा (Ram Sewak Paikra) के बेटे लोकेश पैकरा भी मैदान में है. वहीं, रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के MIC रहे समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है और चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के बंटी होरा और आकाश तिवारी ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी.

क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बीजेपी (BJP) में टिकट नहीं मिलने से नाराजगी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) का कहना है कि  जल्द ही सभी साथ होंगे. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है. बीजेपी में अनुशासन प्रमुखता से लिया जाता है. एक-दो जगह आक्रोश हुआ होगा. भाजपा ने सबसे पहले टिकट की घोषणा कर दी थी.

कांग्रेस बागियों पर करेगी कार्रवाई

कांग्रेस (Congress) के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने बताया कि बागियों को मनाने के लिए कमिटी गठित की गई है. उन्हें समझाइश दी जाएगी कि पार्टी में उनका भविष्य है. जो नहीं मानेंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में बगावत ज्यादा है. उनके यहां पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News Today: भाजपा ने छह बागियों को किया निष्कासित, IPS अरुण देव गौतम बने DGP, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

भाजपा ने 14 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निकाला

छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांकेर जिले में 14 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी का कहना है कि यह सभी नगरीय निकाय चुनाव (Nagariya Nikay Chunav) में नगर निगम से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों में रणनीति बिगाड़ रहे थे. कांकेर नगर पालिका परिषद से एक, चारामा नगर पंचायत से 4 तो पखांजूर नगर पंचायत से 9 बागी प्रत्याशियों को निष्काषित किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Election 2025: कांकेर के बाद महासमुंद में भी 29 बागियों पर कार्रवाई, भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला