पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक, जारी किया गया आदेश

State mourning declared in Chhattisgarh: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. आदेश के अनुसार, प्रदेश में 1 जनवरी तक राजकीय शोक भी घोषित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

State mourning declared in Chhattisgarh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में भी सात दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है. यह 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में गुरुवार की रात निधन हो गया. उन्हें उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से गुरुवार की रात एम्स में भर्ती कराया गया था. हालांकि रात 9:51 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या बैंक-स्कूलों में भी छुट्टी है?

सरकार ने मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है. कोई सरकारी समारोह या उत्सव आयोजित नहीं किया जाता है. हालांकि सरकार की तरफ से पब्लिक होलिडे की घोषणा नहीं की गई है.

सीएम ने जताया शोक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!'

ये भी पढ़े: धनकुबेर सौरभ शर्मा के भोपाल-ग्वालियर के कई ठिकानों पर ED की कार्रवाई, CRPF जवानों की मौजूदगी में छापेमारी जारी