Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है.
सीएम साय ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!'
मनमोहन सिंह की योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
वहीं विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विद्वान अर्थशास्त्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन समाचार से व्यथित हूं. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पदों पर रहकर उन्होंने राष्ट्र की सेवा में जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को धैर्य और संबल प्रदान करें.'
डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनमोहन सिंह के निधन पर दुख जताया है. बघेल ने 'एक्स' पर पूर्व प्रधानमंत्री के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी आज जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति.'
ये भी पढ़े: MP में धान उत्पादक किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये, कैबिनेट बैठक में मोहन सरकार का बड़ा तोहफा