Chhattisgarh Leaders Account Hack: देश की शांति-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का मंसूबा रखने वालों के निशाने पर छत्तीसगढ़ के नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैं. कश्मीर में आतंकी हमले और वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को लेकर नए कानून पर चल रहे विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के विधायक और पूर्व विधायक का फेसबुक अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट किया गया. इस पर जिम्मेदारों का कहना है कि उनके अकाउंट हैक किए गए थे.
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी. आतंकियों का मकसद महज आतंक के नाम पर खौफ फैलाना ही नहीं, बल्कि भारत में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना भी था. आंतकी हमले के बाद बनी स्थिति के बीच जनप्रतिनिधियों के सोशल मीडिया पोस्ट से भी माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
पोस्ट क्या लिखा था?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज (UD Minj) के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें लिखा- आज पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं, वे जान लें कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है.
पूर्व विधायक ने दी ये सफाई
हालांकि पोस्ट का स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद यूडी मिंज की ओर से एक और पोस्ट की गई, जिसमें विवादित पोस्ट से उन्होंने पल्ला झाड़ा और फेसबुक अकाउंट कुछ देर के लिए हैक होने का हवाला दिया, लेकिन तब तक इस पोस्ट पर सियासी संग्राम शुरू हो चुका था.
उपमुख्यमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना
उनकी पोस्ट वायरल होते ही छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि कांग्रेस के नेताओं की जुबान से उनके दिल की बात निकल ही आती है. एक पूर्व विधायक के इस तरह के बयान पर कांग्रेस नेताओं को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और यूडी मिंज के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
कांग्रेस का आया बयान
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि पूर्व विधायक यूडी मिंज ने अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी थी. बावजूद इसके बीजेपी जो कर रही है, वो राजनीतिक अवसवादिता है. भारतीय जनता पार्टी स्तरहीन राजनीति करती है. बीजेपी को जवाब देना चाहिए कि सुरक्षा का दावा करने वाली सरकार अपने देश के नागरिकों को सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया करवा पाई.
भाजपा विधायक भी हुआ अकाउंट हैक
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में कांग्रेस नेता ही निशाने पर हों, ऐसा नहीं है. वक्फ बोर्ड को लेकर नया कानून बनने के बाद मचे बवाल के बीच छत्तीसगढ़ के चर्चित बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के फेसबुक पेज पर सुप्रीम कोर्ट को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. हालांकि ईश्वर साहू ने भी अकाउंट हैक होने का हवाला दिया और पुलिस से शिकायत तक की.