Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अदालत में CBI और ED की जांच करने की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को चुनौती दी है. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 4 अगस्त सोमवार को होगी. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
चल रही है जांच
बता दें कि भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ 2161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में जांच चल रही है. हाल ही में चैतन्य बघेल को ED ने गिरफ्तार किया है, ED की जांच और गिरफ्तार करने की शक्तियों की वैधता को पहले भी सुप्रीम कोर्ट में कानूनी चुनौती मिल चुकी है.
CBI ने दी थी दबिश
शराब घोटाले के मामले में पूर्व सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी थी. इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़े होना बताया जा रहा है. मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियों की कर रही हैं. छापेमारी के दौरान भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए गए थे.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लागू हुआ No Helmet-No Petrol नियम, कलेक्टर ने जारी किया आदेश