Rajnandgaon Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव जिले के गहीराभेड़ी गांव के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. गांव में बच्चों को वीडियो गेम खेलते पाए जाने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया है. तीन - चार महीने पहले ग्रामीणों ने इसकी शुरुआत की थी, जिसका असर भी अब दिखाई दे रहा है. बच्चों में मोबाइल की लत अब दूर हो रही है और बच्चे पढ़ाई और अन्य खेल गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि मोबाइल पर गेम खेलते पाए जाने पर बच्चों के परिजनों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना और इसकी जानकारी देने वाले को एक हजार रुपये देने का प्रावधान गांव में किया गया है.
गांव में बच्चों का मोबाइल का लत छुड़वाने के लिए अनूठी पहल
मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए खास पहल
जिले के छुरिया ब्लॉक के गहीराभेड़ी गांव के ग्रामीणों ने बच्चों में बढ़ते मोबाइल और वीडियो गेम की लत लत को लेकर मुनादी कराकर एक बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि गांव का कोई भी बच्चा अगर मोबाइल पर वीडियो गेम खेलता पाया गया, तो उसके परिजनों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही, इसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
जुर्माना लगने के बाद घर से ज्यादा बाहर समय बिता रहे बच्चे
ये भी पढ़ें :- कभी भी खुल सकते हैं गंगरेल बांध के 14 गेट, जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, बाढ़ जैसे बन रहे हालात
सभी परिजन संतुष्ट
गांव में लागू किए गए नियम का असल दिखने लगा है. तीन - चार महीने पहले से जारी किए गए इस खास नियम के बाद अब गांव के बच्चों में मोबाइल और गेम की लत लगभग खत्म हो गई है. बच्चे बाहर खेलते नजर आ रहे हैं. बच्चों के परिजनों का कहना है कि लगातार लंबे समय तक मोबाइल देखने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य, दिमाग और खास तौर से आंखों पर बुरा असर हो रहा था. लेकिन, अब उन्हें राहत है कि बच्चों ने मोबाइल देखना कम कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- Mahakal: बाबा महाकाल की शरण में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे, महाकालेश्वर से प्रदेश की खुशहाली की कामना की