Durg: रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जानिए कितना हुआ नुकसान

Durg Train Fire: दुर्ग रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन के एसी थर्ड कोच में आग लगने की बड़ी खबर सामने आयी है. फायर ब्रिगेड की टीम और रेलवे प्रबंधन मौके पर माैजूद है. आग बुझाने का काम जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Train Fire News: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग

Train Fire in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले से ट्रेन में आग (Train Fire) लगने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन के एक बोगी में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को रवाना किया गया. फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के थर्ड एसी (3rd AC Coach) कोच में लगी थी. राहत की बात यह रही कि जिस कोच में आग लगी थी वह कोच रेलवे स्टेशन से दूर था. फायर ब्रिगेड की टीम कोच के कांच को तोड़कर आग बुझाने में लगी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गुड शेड यार्ड है, जोकि दुर्ग स्टेशन में है. इस स्थान पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है. इसी दौरान यहां पर एक खड़ी ट्रेन के एसी कोच में भीषण आग लगी है.

देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि दूर-दूर तक इसके धुएं को देखा जा सकता था. इस भीषण आग से एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है.

रेलवे प्रबंधन के अधिकारी भी घटना स्थल पर मौजूद हैं. बताया गया कि इस घटना से किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है. आग किस वजह से लगी है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. तीन से अधिक फायर बिग्रेड की गांड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगी हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti 2025: इस बार लाडली बहनों को किस्त के साथ तिल-गुड़ व सुहाग सामग्री, महिला सशक्तिकरण पर जोर

Advertisement

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 60 के पार इतनी लाडली बहनाएं अपात्र! कांग्रेस ने कहा-बुजुर्गों का अपमान BJP का संस्कार

Topics mentioned in this article