Raigarh: जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में महिला इंजीनियर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Raigarh News: महिला इंजीनियर की सहेली ने दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसे शक हुआ. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद हॉस्टल स्टाफ को बुलाया गया और मास्टर चाबी से कमरा खोला गया, लेकिन तब तक वो आत्महत्या कर चुकी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Female Engineer Committed Suicide: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही एक महिला इंजीनियर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल प्रबंधन और कोतरा रोड पुलिस दोनों हरकत में आ गए. मृतका की पहचान 30 वर्षीय मोनालिसा नायक के रूप में हुई है, जो ओडिशा के केंदुझर  की रहने वाली थीं. वर्ष 2021 से वह रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं.

सहेली ने खटखटाया दरवाजा, नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर उन्होंने अपनी सहेली के साथ भोजन किया और उसके बाद कमरे में चली गईं. देर शाम करीब पांच बजे जब उनकी सहेली ने दरवाजा खटखटाया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसे शक हुआ. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद हॉस्टल स्टाफ को बुलाया गया. मास्टर चाबी से कमरा खोला गया तो सभी स्तब्ध रह गए. मोनालिसा पंखे से लटकी हुई पाई गईं. तुरंत इस घटना की सूचना कोतरा रोड पुलिस थाने को दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि युवती जिंदल प्लांट में इंजीनियर थीं और प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने कमरे की जांच की है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन रायगढ़ पहुंचे, तब उनकी मौजूदगी में शव को फांसी के फंदे से उतारा गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisement

जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में मचा हड़कंप

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. हॉस्टल प्रबंधन व सहेलियों से भी बयान लिए जा रहे हैं. इस घटना ने जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में सनसनी फैला दी है. सहकर्मियों और सहेलियों का कहना है कि मोनालिसा मिलनसार और जिम्मेदार स्वभाव की थीं. अचानक आत्महत्या की खबर से सभी हैरान हैं.

ये भी पढ़े: Sambal Yojana: MP के श्रमिकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन आज संबल योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 175 करोड़ रुपये

Advertisement
Topics mentioned in this article