Dhan Kharidi Last Date: धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग, कांग्रेस कमेटी-किसानों ने किया चक्का जाम, कई घंटों तक जमकर विरोध

Chhattisgarh Dhan Kharidi Last Date: धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर धान रखकर और ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर चक्का जाम किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई घंटों तक सड़क जाम प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Dhan Kharidi Last Date: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के संबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. यह चक्का जाम किसानों के धान खरीदी में हो रही समस्या को लेकर किया गया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 15 फरवरी तक धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की. 

धान खरीदी की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

कांग्रेस कमेटी के लोगों का कहना है कि सरकार धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखी है, लेकिन अब तक जिले में कई समस्या बनी हुई है. कई किसानों के टोकन नहीं कटे हैं. ऐसे में अब धान बेचने के लिए किसानों के पास महज 2 से 3 बचे हुए हैं और किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है.

चक्का जाम किया

कांग्रेस कमेटी के लोगों ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम किया गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.  बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर धान की बोरियां दी और ट्रैक्टर के ऊपर बैठकर कई घंटों तक नारे लगाए. 

कई समस्याओं से जूझ रहे किसान

प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि जिले में जिस तरीके से लक्ष्य पूरा होने की बात कही जा रही है वो पूरी तरह से गलत है. जिले में ऐसे कई किसान है, जिनकी धान की खरीदी अब तक केंद्रों में नहीं हुई है और टोकन भी नहीं कटे हैं. कांग्रेसियों ने  चेतावनी दी है कि अगर 15 फरवरी तक धान की खरीदी की तारीख नहीं बढ़ाई गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं परेशान किसान भी अपनी समस्या लेकर प्रदर्शन में शामिल रहे.

Advertisement

SDM के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1 घंटे तक चक्का जाम रहा. वहीं पुलिस के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी मौके में मौजूद रहे. हालांकि SDM के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया.

किसानों का कहना है कि क्षेत्र में ऐसे कई किसान बचे हुए हैं, जिनके टोकन अब तक नहीं कटे हैं और धान खरीदी का अंतिम समय 31 जनवरी रखा गया है. इससे किसान सबसे ज्यादा परेशान हो चुके हैं, क्योंकि किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. किसानों ने कहा कि धान खरीदी का डेट बढ़ाया जाए, ताकि किसान अपने नजदीकी केंद्र में जाकर धान की बिक्री कर सके.

Advertisement

SDM पीयूष तिवारी ने क्या कहा?

एसडीएम पीयूष तिवारी ने कहा कि जिला राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज धमतरी के संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम किया गया था.उनकी जो मांगे हैं वो ज्ञापन के माध्यम से प्राप्त किया गया है, जिसे कलेक्टर अबीनाश मिश्रा को दिया जाएगा. इसके बाद यह ज्ञापन शासन स्तर पर प्रेषित कर दिया जाएगा. शासन से जो भी आदेश आएगा, उसके आधार पर आगे कार्य किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बहादुरी उम्र की मोहताज नहीं... अद्भुत साहस और सूझबूझ से इन बच्चों ने बचाई कई जिंदगियां, प्रेरणादायक है इनकी कहानी

Advertisement
Topics mentioned in this article