Chhattisgarh के किसानों के खाते में भेजी गई 553 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, पीएम मोदी ने जारी की रकम

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई. पीएम मोदी ने ये राशि शनिवार को वाराणसी से किसानों के खाते में सीधे स्थानांतरित की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ के किसानों के खाते में आई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त

PMKSNY Money to Farmers: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के किसानों के लिए शनिवार को बड़ी खबर आई. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के तहत राज्य के 25.47 लाख से अधिक किसानों के खातों में 553 करोड़ 34 लाख रुपये की 20वीं किस्त जारी कर दी गई है. यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाराणसी में एक बड़े कार्यक्रम के दौरान देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए जारी की गई, जो कुल 20,500 करोड़ रुपये थी. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) भी रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे. उन्होंने इस योजना को प्रदेश के किसानों के लिए अच्छा और सकारात्मक पहल बताया.

सीएम साय ने प्रदेश के किसानों को किया संबोधित

किसानों को मिला आर्थिक बल

सीएम साय ने इस अवसर पर कहा, 'यह योजना किसानों के परिश्रम का सम्मान है. 'मोदी की गारंटी' के अनुसार हमारी सरकार किसानों की उन्नति के लिए लगातार काम कर रही है. सरकार ने किसानों से किए गए वादे पूरे किए हैं, जिसमें 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान और 3,716 करोड़ रुपये के दो साल के बकाया बोनस का भुगतान शामिल है.'

Advertisement

अन्य खास योजनाएं

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 से अब तक इस योजना के तहत देशभर के किसानों को 3.75 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. उन्होंने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना' और सिंचाई परियोजनाओं का भी उल्लेख किया, जिसके तहत कृषि विकास में पिछड़े जिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- BJP एमएलए का ऐलान- धर्मांतरण करने वालों को श्रीराम की सेना पीट-पीटकर भगाएगी, तो गृह मंत्री ने दिया ये जवाब

Advertisement

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि सरकार 'जय-जवान, जय-किसान, जय-विज्ञान और जय-अनुसंधान' की परिकल्पना पर काम कर रही है और 'विकसित कृषि संकल्प अभियान' के तहत एक लाख से अधिक किसानों से संपर्क करके आधुनिक खेती की जानकारी दी गई है. इस कार्यक्रम में हितग्राहियों को कृषि उपकरणों और अन्य योजनाओं के तहत अनुदान राशि के चेक भी दिए गए.

ये भी पढ़ें :- SBI से पैसे निकालकर घर जा रहा था बुजुर्ग, छिनकर भागी महिला, बैंक के लोगों ने ऐसा पकड़ा