आपने जमीन पर तो धान के खेत खूब देखे होंगे और खेती करने वाले किसानों को भी जानते होंगे लेकिन छत्तीसगढ़ के महासमुंद के एक किसान जमीन से 25 फीट ऊपर धान की खेती करते हैं...चौंकिए नहीं ! ये सच है ये किसान अपनी मकान के छत पर धान की खेती करते हैं. छत पर अजूबा खेती करने वाले इस किसान का नाम है बीपी बिसाई. 78 साल के बिसाई करीब 29 सालों से ये खेती कर रहे हैं. अगर आपको ये लग रहा है कि ये बस शौकिया खेती है तो हम आपको बता दें कि वे एक सीजन में अपने छत पर औसतन एक क्विंटल 60 किलो धान का उत्पादन कर लेते हैं. इनका रिकॉर्ड एक क्विंटल 80 किलो का है.
बीपी बिसाई ने अपने दो मंजिला 3200 वर्गफीट के मकान को करीब 3 दशक पहले ही हैगिंग गार्डन में तब्दील कर दिया था. वे अपने मकान की छत पर अलग-अलग सीजन में धान, गेहूं और सूरजमुखी की फसल उगाते हैं. इसके लिए उन्होंने छत पर करीब छह इंच मिट्टी डाल रखा है. उसके ऊपर वे करीब 3 इंच पानी डालते हैं. 25 फीट के ऊपर सिंचाई के लिए उन्होंने अपने घर के कुंए में ही मोटर लगा रखा है. खास बात ये है कि बिसाई के किराएदार भी इस अनोखी खेती में उनका सहयोग करते हैं. लाभ -हानि की चिंता से दूर बिसाई ने अपने गार्डन में कपूर,रूद्राक्ष और सिन्दूर जैसे दुर्लभ वृक्षों को भी जीवित रखा है. काफी पहले वे छत पर केला, पपीता और गन्ना भी लगाते थे लेकिन अब वे औषधि पौधों की खेती भी कर रहे हैं. जिले के कृषि अधिकारी भी बीपी बिसाई द्वारा की जा रही अनोखी खेती की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते.