Chhattisgarh News in Hindi: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) को नक्सलवाद का गढ़ माना जाता है. इनमें से एक उत्तर बस्तर कांकेर भी है. यहां ग्रामीणों के दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से सिम बेचने (Fake Sim Scam) का ताजा मामला सामने आया है. मामले में कांकेर पुलिस ने एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा तेज है. कांकेर जिला एसपी का मामले में कहना है कि इसमें नक्सल एंगल को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है.
कांकेर पुलिस एसपी ने फर्जी सीम का धंधा करने वाले पर लिया एक्शन
ऐसे करता था धोखाधड़ी
पुलिस से मिली जनाकारी के अनुसार, आरोपी का नाम उत्कर्ष मिश्रा बताया जा रहा है. ये सिम रिप्लेस करने के बहाने दो बार केवाईसी कर ग्रामीणों के व्यक्तिगत दस्तावेज के आधार पर अतिरिक्त सिम जारी कर धोखाधड़ी करता था और उक्त सिम को बेच दिया करता था. आरोपी ने अब तक फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर 188 ग्रामीणों के नाम सिम बेचा था. कांकेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चुकी इलाका नक्सल प्रभावित है, इसलिए नक्सल एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Crime News: घर के अंदर मिला दंपति का शव, पत्नी को मारी कुल्हाड़ी और खुद झूल गया फांसी के फंदे से... जानें-पूरा मामला
नक्सल एंगल पर भी ध्यान
पुलिस ने फर्जी सीम के मामले में इलाके के एक निजी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इसके कुल 188 ग्रामीणों के नाम पर फर्जी सिम बेचने का मामला उजागर हुआ है. कांकेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इसमें नक्सल एंगल से भी जांच की जाएगी. साथ ही, और कोई इस तरह की आपराधिक गतिविधि तो नहीं हो रही, इसकी भी जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Honeybee Attack: भूमिपूजन कार्यक्रम में आई थी राज्यमंत्री और अफसर, मधुमक्खियों ने किया हमला तो मच गई भगदड़