Scam: नाइजेरियन ने Chhattisgarh की एक युवती से ठग लिए 15 लाख रुपये, तरीका जान कर आपके भी रह जाएंगे हैरान

Cyber Fraud in Chhattisagarh: आए दिन साइबर ठगी के नए-नए तरीके निकल के सामने आ रहे है. ताजा मामला राजनांदगांव से सामने आया है, जहां shaadi.com पर फेक प्रोफाइल बनाकर युवती से एक नाइजेरियन ने 15 लाख 72 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने किया नाइजेरियन आरोपी को गिरफ्तार

Fraud on Shaadi.com: ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के लिए भी आरोपी आए दिन नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) से सामने आया है. राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उसने बताया कि Shaadi.Com की प्रोफाइल पर Fake ID बनाकर उससे 15 लाख 72 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है. शिकायत पर डोंगरगांव थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने पूरे मामले की जांच की, जिसमें आरोपी नाइजेरिया (Nigeria) का रहने वाला जॉनसन सेमुअल (40 वर्ष) गिरफ्तार किया गया.

ऐसे लगाया था लाखों का चूना

आरोपी ने आलोक देशपांडे के नाम से प्रार्थियां से विवाह के संबंध में Shaadi.Com पर बात कर खुद को यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत होना बताया और जल्द ही भारत वापस लौटकर प्रार्थियां से शादी कर घर बसाने की बात कही. इस दौरान प्रार्थियां को एक अनजान महिला का फोन आया और बताया गया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयरपोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आए हैं.

Advertisement

उसे मुद्रा को भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज करने के लिए फीस जमा करनी होगी. पैसे की अर्जेंट जरूरत बात कर इमोशनल ब्लैकमेल कर आरोपियों के द्वारा विभिन्न खातों से कई किस्तों में 15 लाख 72 हजार रुपये प्राप्त किया. प्रार्थियां से ठगी कर खाते में डलवा लिए गए और सभी मोबाइल बंद कर दिए गए. इसके बाद प्रार्थियां ने पूरे मामले की शिकायत की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP अजब है... यहां "मुर्दा" बोला, सरकार जिंदा हूं मैं, मुझे किसने मृत घोषित कर दिया ?

Advertisement

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जॉनसन सेमुअल (उम्र 40 साल) नाइजेरियन निवासी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के बैंक खाते और लैपटॉप समेत 4 मोबाइल और पासपोर्ट को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी के सहयोगी महिला की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है. दोनों ने मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य मामलों की संलिप्त की भी जांच पुलिस कर रही है. आरोपी वीजा और पासपोर्ट की वैधत खत्म होने के बावजूद भी अवैधानिक तरीके से दिल्ली में रह रहा था. 

ये भी पढ़ें :- नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका!  पुलिस ने 9 साथियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज