झोलाछाप डॉक्टर्स पर एक्शन! अवैध रूप से चल रहे थे क्लिनिक, प्रशासन ने किए सील

बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में fake doctors और illegal clinics पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बिना registration और मेडिकल डिग्री के चल रहे क्लिनिकों पर health department raid के दौरान life threatening treatment का खुलासा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fake Doctors Crackdown: बलरामपुर–रामानुजगंज जिले में फर्जी डॉक्टर्स और बिना अनुमति के चल रहे क्लिनिकों पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार को संयुक्त टीम ने शहर और आस-पास के गांवों में दबिश देकर अवैध रूप से चल रहे कई क्लिनिकों को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया. यह कार्रवाई लोगों की सेहत से हो रहे सीधे खिलवाड़ को रोकने के लिए की गई है.

अवैध क्लिनिकों पर रेड शुरू

रामानुजगंज एसडीएम आनंद नेताम, बीएमओ डॉ. महेश गुप्ता, नायब तहसीलदार दिनेश नरेटी और पुलिस टीम ने मिलकर सुबह से ही कई क्लिनिकों में जांच शुरू की. टीम ने दस्तावेज, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और मरीजों की भर्ती से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की.

बिना डिग्री के इलाज करते मिले ‘नकली डॉक्टर'

जांच के दौरान पता चला कि कई जगह बिना किसी नर्सिंग एक्ट रजिस्ट्रेशन के बेड लगाकर मरीजों को भर्ती किया जा रहा था. न तो डॉक्टर का प्रमाणिक दस्तावेज था और न ही क्लिनिक का कोई आधिकारिक पंजीकरण. ऐसे में इसे सीधे-सीधे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ माना गया.

दो क्लिनिक मौके पर ही किया सील

टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए जीवन ज्योति पैथोलॉजी और नेयाजुद्दीन क्लिनिक को तुरंत सील कर दिया. वहीं कुर्लुडीह मेडिकल स्टोर पर भी नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई की गई और उसे भी सील कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरोह धराया; दिल्ली से भोपाल तक करते थे वारदात, 20 मोबाइल सहित 8 लाख का माल बरामद

कलेक्टर के आदेश पर चल रहा अभियान

रामानुजगंज बीएमओ डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई बलरामपुर कलेक्टर और CHMO बसंत सिंह के निर्देश पर की जा रही है. प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जिले में फर्जी इलाज और झोलाछापों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPS अंकिता शर्मा: दरवाजे से लटककर बढ़ाई हाइट! जानें खूबसूरती और जिंदगी के कई दिलचस्प राज