Fake Currency: नेता जी यहां से 10 हजार में लाते थे एक लाख रुपये के नकली नोट, सप्लाई से पहले ही पुलिस ने दबोचा

Fake Currency News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक बार फिर नकली नोट खपाने जा रहे एक युवक को एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कबूल किया है कि वह यहां से 10 हजार के बदले एक लाख रुपये का नकली नोट लेकर आया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fake Currency Scam: दीपावली (Diwali) के पर्व से पहले छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में एक बार फिर नकली नोट (Fake Currency) खपाने वालों का गिरोह सक्रिय हो गया है .इसी कड़ी में फरसगांव पुलिस ने नकली नोट खपाने के प्रयास में लगे युवा कांग्रेस (Congress) के ब्लॉक उपाध्यक्ष को किया गिरफ्तार. आरोपी राजेश शोरी के कब्जे से 500-500 रुपये के 210 नोट यानी एक लाख 5 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ओडिशा के एक व्यक्ति से संपर्क कर के 10000 रुपये में एक लाख रुपये के नकली नोट मंगवाए थे, जिसे वह आसपास के क्षेत्रों में खपाने की फिराक में था. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

नीले रंग की बिना नंबर की बाइक पर थे नकली नोट

बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुहाबोरंड गांव निवासी आरोपी राजेश शोरी पीठ पर बैग लटकाए हुए मोटरसाइकिल में माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है, उसके पास बड़ी मात्रा में नकली नोट है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय शिंदे तत्काल अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने पासंगी पुलिया के पास घेराबंदी कर आरोपी को रोका और फिर उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके बैग से 500-500 रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए. इसके बाद उसके घर जाकर तलाशी लेने पर 10 और नकली नोट बरामद हुए. इस तरह से 500-500 रुपये के कुल 210 नोट यानी  1,05,000 रुपये बरामद हुए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई सफल गिरफ्तारी

आपको बता दें कि इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव यदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में फरसगांव के पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा ने टीम के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2024 Date: कब है भाई दूज? जानें सही तारीख और तिलक का शुभ समय

आरोपी न्यायिक हिरासत में, जांच जारी

मामले में साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अपराध संख्या 148/2024 के तहत नकली करेंसी अधिनियम की धारा 179 के तहत मुकदमा माननीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी ने यह स्वीकार  किया है कि वह युवा कांग्रेस कमेटी का ब्लॉक उपाध्यक्ष है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि नकली करेंसी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Diwali को लेकर भ्रम हुआ दूर, अब पूरे देश में एक साथ इस दिन मनाया जाएगा दीपोत्सव