Excise Department Action : 200 लीटर महुआ और 4000 किलो लाहन जब्त, 15 भट्टियां को किया गया ध्वस्त, दुर्ग आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Durg Excise Department Action : दुर्ग जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कुल 15 भट्टियों में से 200 लीटर महुआ और चार हजार किलो लाहन जब्त किया है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Excise Department Raid: दुर्ग में आबकारी विभाग ने किया लाखों का अवैध नशीला पदार्थ जब्त

Durg Latest News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले में विभाग ने 200 लीटर महुआ शराब और चार हजार किलो लाहन जब्त किया है. इसके साथ ही 15 भट्टियों को भी ध्वस्त किया गया है. बुधवार की सुबह आबकारी विभाग ने जिले के ग्राम घोरारी में शराब माफियाओं के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की. जब्त माल की कल कीमत लगभग 2.30 लाख रुपये बताई जा रही है.

नष्ट कर दी गई भट्टियां

कार्रवाई के दौरान शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही 15 भट्टियों को मौके पर नष्ट कर दिया गया. खेत के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए थे. लेकिन, टीम ने अवैध कारोबारियों की प्लानिंग को नाकाम कर दिया. विभाग की कार्रवाई के बाद से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है.

ये भी पढ़ें :- बिजली कंपनी का कारनामा! 36 आदिवासी परिवार, 6 लाख रुपये बिल, घबराए ग्रामीणों ने लगाई गुहार

लगातार बढ़ रही शराब की खपत

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शराब की खपत लगातार बढ़ रही है. इस वजह से कई जिलों में नशे का अवैध कारोबार करने के मामले सामने आते हैं. कुछ दिनों पहले बेमेतरा जिले से सामने आए आंकड़ों के अनुसार, साल 2024-25 में कुल 511 करोड़ रुपये की शराब जिले में बिकी थी. जबकि, जिले में अवैध शराब का भी अच्छा व्यापार है. अब सरकार इस जिले में 6 नई शराब की दुकानें खोलने की योजना  भी बना रही है.

ये भी पढ़ें :- दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त का बेरहमी से किया मर्डर, पहले पिलाई शराब फिर...