आबकारी आरक्षक की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 1900 से अधिक परीक्षार्थी, सामने आई ये बड़ी वजह

Excise constable exams Chhattisgarh: धमतरी जिले में आबकारी आरक्षक की परीक्षाएं 41 केंद्रों पर पूरी हुई. पंजीकृत 10 हजार 751 परीक्षार्थियों में से 8 हजार 754 परीक्षार्थी शामिल हुए. 1900 से अधिक परिक्षार्थियों की अनुपस्थिति के पीछे मुख्य कारण भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धमतरी में आबकारी आरक्षक परीक्षा में कई परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Excise constable exams Dhamtari: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले के साथ कई जिलों में छत्तीसगढ़ व्यापम ने 27 जुलाई, रविवार को आबकारी आरक्षक की परीक्षा आयोजित की. इसमें कई जिलों के पंजीकृत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. धमतरी में 10, 751 परीक्षार्थियों ने आबकारी आरक्षक के लिए अपना फॉर्म डाला था, जिसमें सिर्फ 8, 754 परीक्षार्थी शामिल हुए. 1997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहने का कारण बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा परीक्षाओं में नकल रोकने और गोपनीयता बनाए रखने के लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ व्यापम ने लगाए ये नए नियम

आबकारी परीक्षा के लिए व्यापम द्वारा लगाए गए नए नियमों के तहत कई शादीशुदा महिलाओं के मंगलसूत्र कई जेवर को भी उतार दिया गया. परीक्षा केंद्र में मौजूद सभी परीक्षार्थी एग्जाम से एक घंटा पहले पहुंच चुके थे. सभी लोवर टीशर्ट, खाली पैर या चप्पल पहन कर पेपर देने पहुंचे थे. कई परीक्षार्थी फुल शर्ट में शूज पहने परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो उन्हें केंद्र से वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- राजपूत छात्रावास में पिटाई के मामले में सीएम यादव के निर्देश के बाद बड़ा एक्शन, बड़े पुलिस अधिकारियों को हटाया गया

परीक्षा केंद्र अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस मामले में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार पाठक ने बताया कि जिले के 41 परीक्षा केंद्रों में आबकारी आरक्षक की परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसमें 10 हजार 751 परीक्षार्थियों ने अपना फार्म पंजीकृत कराया था, लेकिन पेपर में सम्मिलित 8 हजार 754 परीक्षार्थी ही हुए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हो रहे परीक्षाओं में नकल रोकने और गोपनीयता बनाए रखने के लिए यह नए नियम बनाए गए हैं और सभी परीक्षार्थियों को इस नियम को पालन करना अनिवार्य है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गर्भवती महिला के घर से दो किमी दूर खड़ी रही 108 जननी वाहन, सड़क न होने से रास्ते में हुआ प्रसव