EOW Raid News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मामलों में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि रायपुर में EOW में दर्ज अपराध संख्या 04/2024 के तहत धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में दर्ज केस में शराब कारोबारी अवधेश यादव के तीन राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के 7 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई.
इस कार्रवाई के दौरान जांच एजेंसी को महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं. इन सभी सामग्रियों की बारीकी से जांच की जा रही है और शराब घोटाले अवधेश यादव की भूमिका की जांच की जा रही है.
50 करोड़ रुपये के लेन-देन का है आरोप
EOW ने बताया कोयला घोटाला मामले में दर्ज अपराध संख्या 03/2024) में रायपुर और जांजगीर स्थित आरोपी जयचंद कोसले के ठिकानों पर भी छापे मारे गए. जयचंद कोसले, भूपेश बघेल सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया की करीबी हैं. जयचंद कोसले पर कोयला लेवी की अवैध वसूली से लगभग 50 करोड़ रुपये के लेनदेन का आरोप है.
यह भी पढ़ें- घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिला शव वाहन, शव ले जाने के लिए परिजनों को करना पड़ा प्राइवेट वाहन
EOW का कहना है कि जब्त किए गए दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है. इसके आधार पर आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Snake Bite: आजादी के 79 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, सांप काटने के बाद पीड़िता को पीठ पर उठाकर महिलाएं पहुंची अस्पताल