Baloda Bazar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाजार वन मंडल के अर्जुनी परिक्षेत्र में 28 हाथियों का एक विशाल झुंड (Big Elephant Group) पहुंच गया है. इससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है. जानकारी के अनुसार, 27 हाथी एक साथ घूम रहे हैं, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जबकि, एक हाथी झुंड से अलग होकर दूसरे क्षेत्र में चला गया है. वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों पर निगरानी रख रही है और मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है.
अलर्ट मोड में वन विभाग
बिलाईगढ़ की तरफ से 27 हाथियों का दल अर्जुनी परिक्षेत्र में आया है, जो वर्तमान में कंपार्टमेंट नंबर 370 में प्रवेश कर चुका है. वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अमले को अलर्ट मोड में रखा है. आसपास के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है, जिससे किसी प्रकार के नुकसान को रोका जा सके. विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह झुंड ओडिशा की ओर से भोजन और पानी की तलाश में यहां पहुंचा है और अब मानव बस्तियों की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :- ऐसे मारा गया खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु बसवराजू, समझिए 10 Points में मुठभेड़ की पूरी कहानी
ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क
बलौदा बाजार में आए हाथियों के दल को लेकर वन विभाग लगातार एक्शन में है और इनपर निगरानी रखे हुए है. वन विभाग की ओर से हाथी मित्र दलों को सक्रिय कर दिया गया है, जो लगातार निगरानी कर रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Indira Garden: वेंटिलेटर पर गौरेला का 'ऑक्सी जोन', बदहाली की मार झेल रहा 1200 हेक्टेयर में फैला पार्क