Chhattisgarh: बलरामपुर के जंगल में मिला हाथी का शव, बीते दिन वन विभाग ने किया था ट्रेस

Balrampur Elephant Death: बलरामपुर के जंगल में हाथी का शव मिला है.वहीं हाथी की मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है. बता दें कि बीते दिन वन विभाग के टीम ने हाथी को ट्रेस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Elephant Death: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर (Balrampur) के मुरका गांव के जंगल में एक हाथी (Elephant) का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वन विभाग की टीम रविवार को इस हाथी को ट्रेस किया था, लेकिन आज उसका शव जंगल (Elephant Death) में मिला है. हाथी की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. यह मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है.

मानिकपुर सर्किल में हाथी की मौत

बलरामपुर के मानिकपुर सर्किल में हाथी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना  मिलने के बाद तत्काल वन विभाग के अधिकारियों सहित पूरा अमला मौके पर पहुंचा है. फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सके.

दल से भटककर धान के खेत में पहुंचा था हाथी

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रामानुजगंज (Ramanujganj) और बलरामपुर (Balrampur) फॉरेस्ट रेंज के इलाके में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वहीं विचरण के दौरान ये हाथी अपने दल से भटक गया और धान के खेत की तरफ चला गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. अब हाथी की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने में वन विभाग की टीम जुट गई है.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: बलरामपुर के जंगल में मिला हाथी का शव, बीते दिन वन विभाग ने किया था ट्रेस