Elephant Attack: हाथियों का बेखौफ आतंक, घर पर हमला कर महिला की ली जान, ग्रामीणों में आक्रोश

Elephant Attack in Surajpur: सूरजपुर जिले में हाथियों के आतंक का नया मामला सामने आया है. यहां हाथियों ने एक ग्रामीण महिला की जान ले ली है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूरजपुर में हाथी के हमले से महिला की मौत

Surajpur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के हमले से ग्रामीण की जान चली गई है. बीते एक महीने में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाया है. ताजा मामला गौरा गांव के स्कूलपारा बस्ती का है, जहां देर रात करीब दो बजे हाथियों के झुंड ने एक घर पर धावा बोल दिया. हमले में 53 वर्षीय महिला सुबासो टेकाम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा किसी तरह जान बचाकर भाग निकला.

जंगली हाथी ने किया हमला

जंगली हाथियों ने ली महिला की जान

जानकारी के अनुसार, मानपुर जंगल से लौट रहे करीब 30 हाथियों का दल रास्ता भटककर बस्ती की ओर बढ़ गया. बस्ती के पीछे स्थित घर को हाथियों ने लक्ष्य बनाया और तोड़फोड़ शुरू कर दी. घर के अंदर सो रही महिला और उसका पुत्र शोर सुनकर जागे और जान बचाने के लिए भागने लगे. बेटा पास की सोलर टंकी पर चढ़कर सुरक्षित रहा, लेकिन महिला हाथियों की चपेट में आ गई. एक हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया और पैरों से कुचल डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :- भोपाल कमिश्नर कार्यालय में आग से अफरातफरी, बुजुर्ग ने गुस्से से बिजली बोर्ड में मारी लाठी तो हुआ शॉर्ट सर्किट

पीड़ित परिवार को दी गई सहायता राशि

गांव वालों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइश दी. तब जाकर माहौल शांत हुआ. वन विभाग ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक राहत के रूप में 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है. हालांकि, ग्रामीणों ने यह मांग दोहराई कि हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग को तत्काल सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- रेवा शक्ति अभियान व एकल सेवा पोर्टल का शुभारंभ; सिंधिया ने कहा- बहनों को मिले हक, इन प्रथाओं को करें खत्म