Election Results 2024: इस चुनाव बेहतर प्रदर्शन दे पाएंगे दीपक या किरण मार लेंगे बाजी ?  फैसला कुछ घंटों में... 

Chhattisgarh Loksabha Seat Results: लोकसभा चुनाव के लिए शुरूआती नतीजों के साथ प्रदेश अध्यक्षों की भी धड़कन बढ़ने लग गई हैं. क्योंकि इन दोनों ही पार्टियों के लिए इस बार ज्यादा सीटें लाना प्रतिष्ठा है. दोनों का पहला लोकसभा चुनाव है. प्रदेश के जतना की नजर जितनी ही प्रत्याशियों के भाग्य पर है, उतनी ही पार्टी के अध्यक्षों के भाग्य पर भी है. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Election Results 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए सभी 11 सीटों लिए मतगणना शुरू हो गई है. ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस इन दोनों ही प्रत्याशियों के लिए जितनी बड़ी प्रतिष्ठा है उससे कहीं ज़्यादा प्रदेश अध्यक्षों की भी अग्नि परीक्षा है. आइए जानते हैं क्या विधानसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Dipak Baij) दे पाएंगे या बीजेपी की किरण देव (Kiran Deo) पूरी सीटों पर बाजी मार लेंगे?  

चुनौती दीपक की ज़्यादा 

अपनी सरकार के रहते हुए दीपक बैज काफी प्रभावशाली थे. मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा देने और दीपक बैज को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद यहां भी गुटबाजी की आग भड़की. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी. प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए दीपक का पहला चुनाव था तो हार का ठीकरा भी फूटा. बैज खुद अपनी सीट से विधानसभा का चुनाव हार गए. हालात ये हुए कि मौजूदा सांसद रहते हुए भी लोकसभा चुनाव में उनकी टिकट कट गया. लेकिन पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रखा. पूर्व मंत्री कवासी लखमा को टिकट मिलने के बाद भी अंदरूनी गुटबाजी रही. अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश की ज्यादा सीटें और खुद गृहक्षेत्र की सीट हासिल करना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

Advertisement
बता दें कि साल 2019 को हुए लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को 9 जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी. आज देखना ये है कि BJP और कांग्रेस कितनी सीटें बचा पाती है ?    

BJP  का चेहरा खुद नरेंद्र मोदी 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के लिए पहला लोकसभा चुनाव है. अपने गृहक्षेत्र के साथ छत्तीसगढ़ की ज़्यादा सीटें बीजेपी के खाते में आती है तो किरण के राजनीतिक भविष्य पर पड़ेगा. ये चुनाव इनके लिए थोड़ा आसान इसलिए है कि इस बार बीजेपी का चेहरा कैंडिडेट नहीं बल्कि खुद नरेंद्र मोदी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में जीत का जश्न मनाने की खास तैयारी, बीजेपी ने तैयार किए 11 तरह के 201 किलो लड्डू

Advertisement

ये भी पढ़ें Vote Counting: जानें-कैसे होती है वोटों की गिनती, आखिर क्या होती है राउंड वाइस काउंटिंग और क्या होता है स्ट्रॉन्ग रूम...