30 आबकारी अधिकारियों को ED का समन, अलग-अलग तारीखों में होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला

Chhattisgarh liquor scam case: छत्तीसगढ़ में साल 2018 से 2023 तक भूपेश बघेल सरकार के दौरान शराब घोटाला मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है. दरअसल, बघेल सरकार के दौरान प्रदेश में 2100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ED summons excise officials in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले (Chhattisgarh liquor scam Case) में आबकारी अधिकारियों को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन  जारी किया है. ED ने 30 आबकारी अधिकारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. शराब घोटाला मामले में ही राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू ने इन अधिकारियों को आरोपी बनाया है. 

अलग-अलग तारीखों में आबकारी अधिकारियों से ED करेगी पूछताछ 

आबकारी विभाग के इन अधिकारियों को अलग-अलग तारीखों में पूछताछ के लिए बुलाने के लिए समन जारी किया गया है.  ईओडब्ल्यू के मामले में आबकारी अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर राहत मिली है.

2100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला मामले में ED का समन

छत्तीसगढ़ में साल 2018 से 2023 तक भूपेश बघेल सरकार के दौरान शराब घोटाला मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है. दरअसल, भूपेश बघेल सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है. इसकी जानकारी केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दी है. हालांकि EOW की जांच में ये शराब घोटाला 32 करोड़ रुपये का हो गया है.

कई अधिकारी हो चुके हैं रिटायर 

ईडी ने जिन आबकारी अधिकारियों को सामान जारी किया है उनमें एक अतिरिक्त कमिश्नर, 5 उपायुक्त, 14 सहायक आयुक्त, 7 जिला आबकारी अधिकारी, तीन आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हैं. बता दें कि  जिन 30 अधिकारियों को समन जारी किया गया है, उनमें से कई अधिकारी रिटायर भी हो चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर की आदिवासी परंपराओं को जानेंगे, स्वदेशी मेला में भी होंगे शामिल

Topics mentioned in this article