Chhattisgarh ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार तड़के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची और छापेमारी की. इसके बाद ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया और फिर रायपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से चैतन्य बघेल को पांच दिनों के लिए ईडी कस्टडी में भेज दिया गया. चैतन्य की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन के अवसर पर हुई है. इस छापेमारी और बेटे की गिरफ्तारी के बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर तंज कसा है.
ये पब्लिक है जो सब जानती है... राजनांदगांव सांसद का बघेल पर तंज
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने फिल्म रोटी का जिक्र कर शेरो शायरी अंदाज में कांग्रेस और भूपेश बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा, 'जैसा बोया वैसा काटना पड़ेगा... ये पब्लिक है जो सब जानती है. उन्होंने कहा, 'एक फिल्म आई ती रोटी, जिसमें मुमताज और राजेश खन्ना ने फिल्माया था, जो रील था, लेकिन रियल में भूपेश बघेल ने बनाया. बासी घोटाला, शराब में घोटाला, सीमेंट में घोटाला, कोयले में घोटाला.
संतोष पांडे ने आगे कहा, 'इससे पूर्व ईडी ने 10 मार्च 2025 को उनके ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे, इसके आधार पर आज कार्रवाई हुई है. 22 अआबकारी अधिकारी सस्पेंड हुए हैं. पब्लिक डोमेन में 2 हजार 161 करोड़ घोटाला था, लेकिन वास्तव में ये घोटाला 3 हजार 261 करोड़ रुपये का था.'
संतोष पांडे वर्तमान लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से हराकर सांसद बने हैं. वहीं वो दूसरी बार सांसद बने हैं.
ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार