500-500 रुपये के नोटों से भरे गुजरात जा रही दो स्कॉर्पियो जब्त, रायपुर से सूरत जा रही थी गाड़ियां

रायपुर की ओर से आ रही एक महाराष्ट्र पंजीकृत स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया. इसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों गाड़ियों की सीटों के नीचे से भारी मात्रा में नकदी मिली. पहली गाड़ी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये और दूसरी गाड़ी से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cash Sizes from Durg: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुम्हारी टोल प्लाजा (Kumhari Toll Plaza) के पास दुर्ग पुलिस ने शनिवार को महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद बरामद किए. दरअसल, पुलिस को रात 2-3 बजे सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नकदी का हेरफेर होने वाला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कुम्हारी टोल प्लाजा पर घेराबंदी की और सभी वाहनों की तलाशी शुरू की.

मुखबिर की सूचना पर हुई कारर्वाई

सुबह करीब 7:30-8 बजे रायपुर की ओर से आ रही एक महाराष्ट्र पंजीकृत स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका गया. इसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों गाड़ियों की सीटों के नीचे से भारी मात्रा में नकदी मिली. पहली गाड़ी से 3 करोड़ 60 लाख रुपये और दूसरी गाड़ी से 3 करोड़ रुपये बरामद किए गए.

दो स्कॉर्पियो में भरे थे 5-5 सौ के नोट

जानकारी के मुताबिक, दोनों गाड़ियां टॉप मॉडल स्कॉर्पियो थीं और जीपीएस से लैस थीं. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके मोबाइल फोन से भी जानकारी निकाली जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग गुजरात के रहने वाले हैं और ये शुक्रवार की दोपहर या शाम गुजरात से रायपुर पहुंचे थे. ये दोनों गाड़ियां भी रायपुर से गुजरात के सूरत जाने वाली थी.

यह भी पढ़ें-  Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट

पुलिस ने बताया कि रकम हवाला कारोबार से जुड़ा है. पुलिस ने बरामद रकम की जानकारी आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दी है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश पुलिस में फिर बंपर भर्ती: ASI, सूबेदार और स्टेनो की 500 पदों पर वैकेंसी, 3 अक्तूबर से करें आवेदन

Topics mentioned in this article