Durg: कांग्रेस के प्रदर्शन में पुलिस ने भांजी लाठियां, भूपेश बघेल ने SP को क्या दे दी चेतावनी?

Laticharge on Congress Karyakarta: भिलाई में पूर्व सीएम के काफिले को रोकने के मामले को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज

Bhilai News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले के भिलाई (Bhilai) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने अचानक डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. असल में पूरा मामला पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के काफिले को रोकने से शुरू हुआ था. इसको लेकर कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता बजरंगदल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. तभी, मामला बढ़ गया और दोनों गुटों में झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करने का निर्णय लिया.

बजरंगदल पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

भिलाई में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई ना करने के आरोप में कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था. इसमें पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. लाठीचार्ज के दौरान हुए झड़प में जामुल थाना के प्रभारी कपिल पांडेय और नगर पालिका कुम्हारी अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर घायल हो गए.

ये भी पढ़ें :- Balodabazar : आज कोर्ट में पेश होंगे विधायक देवेंद्र यादव ! इस माध्यम से हो सकती है सुनवाई

Advertisement

भूपेश बघेल का रोका था काफिला

पूरा मामला भूपेश बघेल के काफिला रोकने से जुड़ा है. बजरंगदल द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिला को रोकने को लेकर विवाद हुआ था. 24 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर भूपेश बघेल ने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था. इस मामले में कल, यानी सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बजरंगदल के दो युवाओं का अपहरण करने का भी आरोप लगा. इसी पूरे मामले को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही थी, जिसपर पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर दिया.

ये भी पढ़ें :- एसआई को मिली दरिंदगी की सजा, एसपी ने थाने से हटाया, थाने में बेरहमी से की थी आदिवासी युवक की पिटाई

Advertisement
Topics mentioned in this article