Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जिला अस्पताल (District Hospital Durg) के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मरीज के साथ मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि, अस्पताल प्रशासन ने मरीज के हाथ-पैर बांधकर जमीन पर लिटाया है और इसी दौरान मरीज के परिजन से मारपीट की जा रही है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन में मची खलबली
बताया जा रहा कि मरीज की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन में सक्ते में आ गया. आपको बता दें कि मृतक मरीज श्रवण सिंह निवासी खुर्सीपार को किडनी, लिवर और पीलिया की शिकायत थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक शराब पीने का आदी था.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले सुरक्षा गार्ड और अस्पताल स्टाफ की पहचान कर रही है. दुर्ग सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि दो दिन पहले जिला अस्पताल में मरीज और मरीज के परिजनों के साथ अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जमकर मारपीट की. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - CG Election 2023 : हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश बघेल को कहा 'दारू का सरदार', MLA पर भी की टिप्पणी
ये भी पढ़ें - MP Election 2023 : कमलनाथ का एक और वचन, कांग्रेस ने दोहराया विधान परिषद के गठन का वादा