Constable Committed Suicide: दुर्ग जिले में एक आरक्षक द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामनाे आया है. मृतक आरक्षक ने अपने न्यू पुलिस लाइन स्थित घर में फांसी लगाकर अपनी जान दी है. बताया जाता है आरक्षक ने पहले बीवी को मायके छोड़कर आया, फिर उसके बाद किचन के पंखे से लटककर मौत को गले से लगा लिया.
मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के आरक्षक कई महीनों से अवसाद से गुजर रहा था. अनुकंपा नियुक्त से आरक्षक बने मृतक ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी को मायके छोड़कर आया था. आरक्षक ने बुधवार दोपहर बाद करीब 3-4 बजे के बीच घर के किचन में लगे पंखे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.
खबर अपडेट हो रही है...
ये भी पढ़ें-UPI Payment Fraud: युवती ने ऑनलाइन फूड किया ऑर्डर, UPI पेमेंट के दौरान खाते से उड़ गए 97,525 रुपए