Durg News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिला कलेक्टर (Durg Collector) और 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी, रिचा प्रकाश चौधरी (Richa Prakash Choudhary) को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें केंद्रीय वाणिज्य विभाग (Central Commerce Department) में उप सचिव के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है.
चार साल के लिए हुई नियुक्ति
आदेश वाले पत्र के अनुसार, केंद्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत रिचा की यह नियुक्ति चार साल के लिए की गई है, जो पदभार ग्रहण करने के साथ प्रभावी होगी. साथ ही, पत्र जारी होने के तीन सप्ताह के अंदर उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Dhar News: पहले कार को मारी टक्कर, फिर आरोपियों ने दंपती और बेटी को बेरहमी से पीटा; युवती के चेहरे से बही खून की धार
IAS रिचा प्रकाश चौधरी का प्रोफाइल
वर्तमान में दुर्ग कलेक्टर के पद पर कार्यरत आईएएस रिचा प्रकाश चौधरी मूल रूप से राजस्थान के कोलिडा की रहने वाली हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1989 को हुआ था. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने के बाद राजनीति शास्त्र में एमए किया है. यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 2013 में अपने दूसरे प्रयास में 44वीं रैंक हासिल की थी.
ये भी पढ़ें :- MLA Action: निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, घटिया निर्माण पर पालिका इंजिनियर की लगाई क्लास