BJP नेता ने नौकरी लगवाने के नाम पर लिए 16 लाख रुपये! पीड़ित ने SP से शिकायत कर लगाए आरोप 

छत्तीसगढ़ के एक बीजेपी नेता पर नौकरी के नाम पर 16 लाख रुपये लेने के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीजेपी नेता जेपी यादव पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने के आरोप लगे हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बीजेपी नेता जेपी यादव (जय प्रकाश यादव) के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि जय प्रकाश यादव ने खुद को प्रभावशाली बीजेपी नेता बताते हुए और बड़े नेताओं और मंत्रियों से करीबी संबंध होने का दावा करते हुए 6 लोगों को SI, स्टाफ नर्स, प्यून और DG कांस्टेबल जैसे पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 16 लाख रुपये लिए हैं.

एसपी को यह शिकायत देवगहन, अर्जुन्दा (बालोद) निवासी मिथलेश कुमार साहू ने दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता जय प्रकाश यादव ने खुद को पार्टी का बड़ा नेता बताते हुए तथा मंत्रियों से पहचान होने का दावा करते हुए उनके बच्चों को नौकरी लगवा देने का वादा किया था.उनके अनुसार, जय प्रकाश यादव ने 2021 में 6 लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 16 लाख रुपये लिए थे, लेकिन आज तक न तो किसी की नौकरी लगवाई गई और न ही पैसे वापस किए जा रहे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपनी पैतृक जमीन बेचकर बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की योजना के लिए 4 किस्तों में पूरे पैसे कैश में जय प्रकाश यादव को दिए थे.

शिकायतकर्ता के अनुसार, जय प्रकाश यादव ने पीड़ित के भाई के लिए SI पद, 4 लाख रुपये, अपनी बेटी के लिए स्टाफ नर्स 4 लाख रुपये, बहू के लिए 3 लाख रुपये, दो बेटों के लिए (प्रत्येक) 2-2 लाख रुपये और एक अन्य व्यक्ति ने अपने बेटे को प्यून पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपये दिए. प्रार्थियों ने जय प्रकाश यादव के साथ हुए व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट और फोन कॉल के वॉइस रिकॉर्ड भी सबूत के तौर पर साझा किए हैं.

उन्होंने कहा की पैसे वापस मांगने पर जय प्रकाश यादव लगातार बात को टालते और घुमाते हैं. शिकायतकर्ता ने कहा, “अब स्थिति बहुत खराब हो गई है. इतनी बड़ी रकम फंस गई है. यदि पैसे वापस नहीं हुए तो आत्महत्या करने की नौबत आ सकती है.” इस पूरे मामले में जय प्रकाश यादव का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें जंगल में अब गोलियां नहीं, घर लौटने की पुकार: गरियाबंद में बदली लड़ाई की दिशा, कल के कॉमरेड ही बने शांतिदूत


 

Topics mentioned in this article