लेह-लद्दाख में तैनात छत्तीसगढ़ का बेटा शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर

CG News: करवा चौथ के दिन लेह-लद्दाक में भिलाई के आर्मी जवान का निधन हो गया है. इस खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का बेटा लेह-लदाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है. करवा चौथ के दिन उनके निधन की खबर सुनने के बाद पत्नी सहित पूरा परिवार शोक में डूब गया है. भारतीय सेना के 19 महार रेजीमेंट के वीर जवान हवलदार उमेश कुमार साहू लेह-लद्दाख की बर्फीली पहाड़ी पर तैनात थे. 

ये वजह बताई जा रही

दुर्ग जिले के कोड़ीया के रहने वाले उमेश साहू लेह-लद्दाख में ड्यूटी कर रहे थे. जिस जगह पर उमेश साहू की ड्यूटी लगी थी वो इलाका काफी ऊंचाई वाला है. बताया जा रहा है कि यहां ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी तबियत बिगड़ गई थी . इसके बाद उनकी मौत हो गई.

वे लगातार 10 सालों से देश सेवा में लगे थे. उनके निधन की खबर उनकी यूनिट और प्रशासन की और से जब परिवार के लोगों को मिली तो घर में मातम छा गया. 

ये भी पढ़ें करोड़ों रुपयों का गबन कर फ़रार हो गया था डॉक्टर, पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार

आज लाया जाएगा शव

शहीद जवान का पार्थिव शरीर जल्द ही दुर्ग पहुंचेगा. दुर्ग से पार्थिव शरीर को उतई गृहग्राम कोडिया के लिए रवाना किया जाएगा. शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम कोडिया में किया जाएगा. इनके निधन पर बिलासपुर लोकसभा संसद तोखन साहू ने भी दुख जताया है. 

ये भी पढ़ें MP: बीजेपी के इस सांसद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दायर चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने अपनाया कड़ा रूख 

Advertisement
Topics mentioned in this article