Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर है. जहां 16 साल की बच्ची को देह व्यापार में धकेलकर उसका रेप करवाने वाली दो क्रूर महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.इन महिलाओं ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की इस 16 वर्षीय नाबालिग को काम का लालच देकर दुर्ग शहर में लाया, जहां हैवानियत की हदें पार करते हुए उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया.
ऐसे जाल में फंसाया
पीड़िता बच्ची ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से नवरात्रि के मौके पर वह माता रानी के दर्शन करने मैहर गई थी. मेला खत्म होने के बाद वह कटनी स्टेशन पहुंची, जहां उसकी मुलाकात प्रीति बेसरा नाम की एक महिला से हुई. प्रीति ने बच्ची को अपने चंगुल में फंसाया. उसने बताया कि वह साड़ी की दुकान और डांस ग्रुप में काम करती है और बच्ची को भी अच्छा काम दिलवाएगी. ग़रीब लड़की काम की आस में प्रीति के साथ दुर्ग चली आई.
तस्वीरे खींचकर ग्राहकों को भेजने लगी
2 अक्टूबर की शाम को जब वह दुर्ग पहुंची, तो प्रीति उसे अपनी मुंहबोली बुआ सीमा सोनी के घर बजरंग चौक, उरला ले गई. 3 अक्टूबर की सुबह प्रीति ने बच्ची के पिता से फोन पर बात कराई. पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रीति से कहा, "मेरी बेटी को अकेले कहीं मत भेजना." बच्ची जब नहाकर लौटी, तो उसने देखा कि प्रीति उसकी तस्वीरें खींचकर किसी को भेज रही थी. दोनों महिलाएं आपस में ग्राहकों और लड़कियों की बातें कर रही थीं. बच्ची को शक हुआ कि उसे देह व्यापार में धकेलने की साजिश रची जा रही है.
उसने जब इसका विरोध किया, तो प्रीति और सीमा ने उसे डराया-धमकाया और मारपीट की. बच्ची के साथ सीमा के घर में तीन अलग-अलग पुरुषों ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान बच्ची दर्द से कराहती रही लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा.
दूसरे दिन आरोपी प्रीति बच्ची को अपने घर दल्लीराजहरा ले गई. वहां भी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण जारी रहा. दो दिन पहले जब प्रीति उसे फिर से दुर्ग लेकर आई, तो बच्ची को एक कमरे में बंद कर दिया गया. इसी बीच बुधवार की सुबह, जब प्रीति सो रही थी और घर में कोई नहीं था, बच्ची ने अपनी जान की बाजी लगाकर छत से पड़ोस के घर में छलांग लगा दी. पड़ोसियों ने उसकी हालत देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार
बच्ची ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी जिसके शिकायत के आधार पर प्रीति बेसरा और सीमा सोनी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 1.59 लाख महिलाओं को मिलेगा पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ, अभी 38 लाख को मिल रहा है फायदा