DSP कल्पना वर्मा की मुश्किलें बढ़ीं: लव ट्रैप में फंसकर दीपक टंडन ने लुटाए 2 करोड़, एक्‍शन में आई CG पुल‍िस

DSP Kalpana Verma Deepak Tandon: रायपुर में कारोबारी दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा पोस्टेड DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ी और ज्वेलरी लेने का आरोप लगाया. DSP ने आरोपों को फर्जी और वायरल चैट बताया. मामले की जांच ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

DSP Kalpana Verma:  रायपुर में कारोबारी दीपक टंडन ने दंतेवाड़ा पोस्टेड DSP कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ी और ज्वेलरी लेने का आरोप लगाया. DSP ने आरोपों को फर्जी और वायरल चैट बताया. मामले की जांच ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर करेंगे. 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कारोबारी दीपक टंडन द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद डीएसपी कल्पना वर्मा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को DSP कल्पना वर्मा रायपुर एसपी कार्यालय पहुंचीं और मामले पर अपनी बात रखी. जांच अधिकारी के रूप में ASP ग्रामीण कीर्तन राठौर को नियुक्त किया गया है.  

ये भी पढ़ें- DSP Kalpana Verma Case: दीपक टंडन ने इंटरव्यू में खोले 'आश‍िकी' के राज, रात को पत्नी ने पढ़ ली थी चैट, फ‍िर 3 बजे क्‍या हुआ?

2016-17 बैच की डीएसपी कल्‍पना वर्मा तकरीबन 4 घंटे के बाद एसपी कार्यालय से बाहर निकलीं. इस दौरान वह कैमरे से बचती नजर आईं.जांच अधिकारी के रूप में ASP ग्रामीण  पूरे मामले की पड़ताल और कानूनी कार्रवाई की दिशा तय करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में 2 करोड़ कैश और कार दी गई?

दीपक टंडन ने आरोप लगाया कि DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें लव ट्रैप में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए 2021 में महासमुंद पदस्थ रहते हुए करोड़ों रुपए, महंगी गाड़ी और ज्वेलरी ली. दीपक के अनुसार, उन्होंने DSP को लगभग दो करोड़ रुपए दिए, जिन्हें DSP ने दोगुना लौटाने का वादा किया था.

Advertisement

DSP कल्पना वर्मा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया

टंडन ने इसी साल अक्टूबर महीने में रायपुर के खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि दोनों की मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुई और इसके बाद निजी संबंधों का सिलसिला शुरू हुआ. टंडन के आरोपों के बाद DSP कल्पना वर्मा ने NDTV MP CG टीम से बातचीत में आरोपों को बेबुनियाद बताया. 

उन्होंने कहा कि दीपक टंडन के खिलाफ उनके परिवार के साथ लेन‑देन का विवाद चल रहा है और वायरल की गई चैट फर्जी हैं. DSP ने यह भी स्पष्ट किया कि कार दीपक टंडन की पत्नी बरखा से खरीदी गई थी और सभी कानूनी दस्तावेज उनके पास हैं. 

Advertisement

वायरल CCTV फुटेज पर DSP ने क्‍या कहा था?

दीपक टंडन के होटल में जाने वाले वायरल CCTV फुटेज पर DSP ने कहा कि उनके पिता हेमंत वर्मा पर दीपक टंडन करीब 42 लाख रुपए का बकाया है. बकाया वसूलने के लिए वे होटल गई थीं, लेकिन टंडन ने उनके पिता को तीन चेक दिए जो बाउंस हो गए.