Drunk Lady Teacher: शराब पीकर स्कूल पहुंची शिक्षिका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मिली ऐसी सजा

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जब महिला शिक्षिका को सस्पेंड कराने और कार्रवाई की बात कही, तो शिक्षिका ने नशे की हालत में थैंक्यू कहा. यानी नशे की लत में ये शिक्षिका इतनी आदी हो चुकी हैं कि अब उसे नौकरी की भी चिंता नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Drunk Lady Teacher Suspended: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा ( Janjgir Champa) जिले में शराबी महिला शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें शराबी महिला शिक्षिका नशे में धुत होकर स्कूल के टेबल पर पैर फैला कर सोती हुई दिख रही है. महिला शिक्षिका का नाम हीरा पोर्टे बताया जा रहा है, जो बलौदा विकासखंड के ग्राम लेवई में प्राथमिक शाला के प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं.

नशे की आदी हैं शिक्षिका

यह कोई पहला मामला नहीं है कि महिला शिक्षिका नशे में स्कूल पहुंची हों, इसके पहले भी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की ओर से शिक्षिका को समझाइश और अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन नशे की आदी शिक्षिका आदत से बाज नहीं आ रही हैं.

नशे की हालत में कहा थैंक्यू

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जब महिला शिक्षिका को सस्पेंड कराने और कार्रवाई की बात कही, तो शिक्षिका ने नशे की हालत में थैंक्यू कहा. यानी नशे की लत में ये शिक्षिका इतनी आदी हो चुकी हैं कि अब उसे नौकरी की भी चिंता नहीं है.

यह भी पढ़ें- घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिला शव वाहन, शव ले जाने के लिए परिजनों को करना पड़ा प्राइवेट वाहन

Advertisement

दो अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्रभारी को काम में लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Snake Bite: आजादी के 79 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, सांप काटने के बाद पीड़िता को पीठ पर उठाकर महिलाएं पहुंची अस्पताल

Advertisement

Topics mentioned in this article