नशे में देर रात हाईवोल्टेज ड्रामा: बिलासपुर की सड़क पर युवक-युवती का हंगामा, क‍िसी के समझ नहीं आया माजरा

बिलासपुर में देर रात नशे की हालत में युवक-युवती के बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. युवती ने आत्महत्या की धमकी दी और युवक को थप्पड़ मारे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जबकि पुलिस ने किसी कार्रवाई से इनकार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में देर रात सड़क पर नशे में धुत्त युवक और युवती के बीच हुए विवाद ने हाईवोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया. कोनी थाना क्षेत्र में युवक-युवती करीब एक घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा करते रहे. इस दौरान युवती ने युवक को कई बार थप्पड़ मारे और चलती गाड़ियों के सामने कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देती रही. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीच सड़क पर ड्रामेबाजी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात अचानक युवक और युवती के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ने पर युवती बीच सड़क में खड़ी हो गई और आने-जाने वाले वाहनों के सामने कूदने की कोशिश करने लगी. इससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. युवक उसे समझाने और शांत करने की कोशिश करता रहा, लेकिन युवती का गुस्सा कम नहीं हुआ.

युवक-युवती पहले से शादीशुदा

जानकारी के मुताबिक युवक तालापारा क्षेत्र का रहने वाला है और युवती भी उसी इलाके की निवासी है. दोनों पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवती अपने परिचित की एक महिला के साथ कोनी रोड की ओर गई थी, जहां युवक से मुलाकात हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक शराब के नशे में था, जबकि युवती भी नशे की हालत में नजर आई.

राहगीरों को हुआ गलतफहमी का शक

शुरुआत में वहां मौजूद कुछ लोगों को लगा कि युवक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसी संदेह के चलते राहगीरों ने बीच-बचाव किया. बाद में स्पष्ट हुआ कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं और विवाद आपसी था. इसके बावजूद उनका व्यवहार इतना उग्र था कि माहौल तनावपूर्ण बना रहा.

Advertisement

पुलिस को दी गई सूचना

लगातार हंगामे को देखते हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को वहां से ले जाया गया. हालांकि, इस मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं होने की बात सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखी गई.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

घटना के दौरान मौजूद युवकों ने युवती द्वारा युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सड़क पर हंगामा और आत्महत्या की धमकी देते हुए युवती साफ नजर आ रही है.

Advertisement

TI ने जानकारी से किया इनकार

कोनी थाना प्रभारी भावेश सेंडे ने पूरे मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि न तो मारपीट की कोई सूचना है और न ही युवक-युवती को पकड़ने या किसी कार्रवाई की जानकारी उन्हें मिली है.