छत्तीसगढ़ में नशे का जाल फैलाने में जुटे ड्रग्स माफिया, एक दिन में दो सिंडिकेट का भंडाफोड़

Drugs Syndicate in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने रविवार को नशे के सामान की सप्लाई से जुड़े दो अलग-अलग गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इनके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Drugs Syndicate in Madhya Pradesh: देश के मानचित्र पर तेजी से विकास की राह पर अग्रसर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को ड्रग्स माफियाओं की नजर लग गई है. यहां आए दिन बड़े गिरोह के सदस्य नशे के सामान के साथ पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने नशे के सामान की सप्लाई से जुड़े दो अलग-अलग गिरोहों के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

आरोपी कब्जे से कुल 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, सोनेट कार, नगदी रकम, तौल मशीन के अलावा धंधे में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन जब्त किया गया है.  इससे पास से जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20,00,000/- रुपये बताई जा रही है.

राजधानी से रायपुर से एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ, तो बहुत ही शातिराना तरीके से वीडियो  और लोकेशन शेयरिंग के जरिए हेरोईन का सिंडिकेट चलाया था.  इस गिरोह, से जुड़ी एक महिला सदस्य को रविवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला के कब्जे से  9.5 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया गया है. इसके अलावा, एक दूसरी कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हरियाणा के हिसार निवासी मोनू विश्नोई को गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी कब्जे से कुल 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, सोनेट कार, नगदी रकम, तौल मशीन के अलावा धंधे में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन जब्त किया गया है.  इससे पास से जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20,00,000/- रुपये बताई जा रही है.

अब तक 35 आरोपियों से  एक करोड़ 58 लाख रुपये के हेराईन हुए जब्त

अब तक रायपुर पुलिस अलग-अलग मामलों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ 58 लाख रुपये खुदरा मुल्य के हेराईन(चिट्टा) जप्त कर चुकी है. हेराईन प्रकरण में पूर्व में भी 2 महिला सहित कुल 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरोह में संलिप्त एक और महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को रविवार को गिरफ्तार किया गया. इस प्रकरण में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पूर्व में सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह के 2 महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) और घटना में इस्तेमाल होने वाली एक नग दोपहिया वाहन के अलावा, 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया था, जिसकी खुदरा बाजार मूल्य लगभग 57,00,000/- रुपये बताई जा रही है.

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश तेज

आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25 धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक्स एक्ट और 111 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया है. पूर्व में सिंडिकेट चलाने वाले गिरोह के 2 महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोईन(चिट्टा) और घटना में इस्तेमाल होने वाली एक नग दोपहिया वाहन के अलावा, 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया था, जिसकी खुदरा बाजार मूल्य लगभग 57,00,000/- रुपये बताई जा रही है. महिला पैडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी, फरार आरोपी रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराए पर रहती है, जो रूपिंदर उर्फ पिंदर के साथ मिलकर हेरोइन (चिट्टा) को स्वयं बिक्री करने के साथ ही विजय मोटवानी को भी बिक्री करने के लिए देती थी. इसी के जरिए पैसों का लेन-देन भी किया जाता था.

Advertisement

एमडीएमए ड्रग्स के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, दूसरी घटना थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर की है. यहां ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड के पास आरोपियों को ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़ा गया आरोपी मोनू विश्नोई है मूलतः हरियाणा के हिसार का निवासी है. इन आरोपियों के कब्जे से कुल 27.58 ग्राम ड्रग्स (एमडीएमए) सहित सोनेट कार, नगदी रकम, तौल मशीन और मोबाइल फोन जब्त किया गया.

लगभग 20,00,000 रुपये की मशरूका बरामद

जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 20,00,000 रुपये बताई जा रही है.  आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. प्रकरण में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेज के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ  की जा रहीं है. आपको बता दें कि ये सफलता एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मिली.

Advertisement

एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट को मिली सूचना पर हुई कार्रवाई

दरअसल, एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड के पास चार पहिया वाहन कार में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास ड्रग्स (एमडीएमए) रखे हुए हैं और बिक्री करने की फिराक में हैं. सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को ड्रग्स (एमडीएमए) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- प्रेम की दर्दनाक सजा, प्रेम विवाह के बाद युवक को लड़की के परिजनों ने इस तरह से तड़पा-तड़पाकर मार डाला

Advertisement

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • 1. हर्ष आहूजा पिता अनिल आहूजा, उम्र 23 साल, निवासी कटोरा तालाब रतन पैलेस के पीछे आर्य समाज स्कूल के पास थाना सिविल लाईन रायपुर.
  • 2.  मोनू विश्नोई, पिता रामसिंग विश्नोई, उम्र 29 साल, निवासी ग्राम नंथला पोस्ट नंथला थाना अगरूवा मोड़ जिला हिसार हरियाणा.
  • 3. दीप धनोरिया, पिता दिलीप धनोरिया, उम्र 41 साल, निवासी ए-401 समृद्धि फलैट अंवति विहार सेंट जेवियर स्कूल के पास खम्हारडीह रायपुर.

यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष के घर अधिकारियों ने मारा छापा, बिना सर्च वारंट घर में घुसी पुलिस
 

Topics mentioned in this article