प्लांट के लिए बनाई जा रही रेल लाइन को लेकर बढ़ा विवाद, 13 गांव के ग्रामीणों में आक्रोश

Rail Line Land Dispute: बलौदा बाजार में सीमेंट प्लांट के लिए बनाई जा रही रेल लाइन पर बवाल बढ़ता जा रहा है. अब 13 गांव के ग्रामीण एकजूट आकर इसका विरोध कर रहे हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकार और सीमेंट कंपनी के खिलाफ एक साथ हुए कई गांव

Baloda Bazar Shree Cement Case: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के खपराडीह में स्थित श्री सीमेंट प्लांट के लिए बनाई जाने वाली रेल लाइन को लेकर बवाल मच गया है. भूमि अधिग्रहण के लिए राजपत्र में प्रकाशन के बाद 13 गांव के ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. रेलवे लाइन पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गड़बड़ी कर रही है. एक दिन पहले एसडीएम कार्यालय सिमगा का घेराव करने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचकर अपनी शिकायत की.

ग्रामीण कर रहे विरोध

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बलौदा बाजार जिले के खपराडीह में श्री रायपुर सीमेंट की फैक्ट्री स्थापित है. इस फैक्ट्री को लंबे समय से सीमेंट और क्लिंकर सप्लाई के लिए रेलवे लाइन की जरूरत है. कंपनी ने अपनी रेलवे लाइन के लिए कई प्रयास की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो अपनी कंपटीटर कंपनी के खिलाफ कोर्ट केस कर दी, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें :- सिंगरौली में शव बना तमाशा... मुर्दा को जिंदा करने का खेल, तांत्रिक कर रहा था झाड़-फूंक

सरकार साठगांठ का आरोप

आरोप है कि इसके बाद कंपनी ने सरकार से साठगांठ करके अब भूमि अधिग्रहण के लिए राजपत्र में प्रकाशित करवा दिया है. इसके बाद से बवाल मच गया है. क्योंकि किसान अपनी जमीन रेलवे लाइन के लिए नहीं देना चाहते हैं. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दिए हैं.

ये भी पढ़ें :- दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मुंह बोले 51 साल के बड़े पापा ने दिया घटना को अंजाम

Advertisement