Chhattisgarh News in Hindi: सरकारी सेवा में कार्यरत छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ (Chhattisgarh Divyang Sangh) के दर्जनों कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर से मिलने कवर्धा के सिग्नल चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट तक दो किलोमीटर पैदल घिसलते हुए पहुंचे. लेकिन, यहां सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कलेक्ट्रेट में दाखिल होने से रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी जिला कार्यालय के गेट पर ही बैठ गए और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घंटों बाद प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार पहुंचे, जिन्हें सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.
क्या है संघ की मांगे?
संघ की यह मांग है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे हैं. इनके प्रमाण पत्र की जांच कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. कई बार संघ की ओर से आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन उनपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :- Jabalpur News: छात्र संघ का फूटा गुस्सा, कुलपति के खिलाफ बैंड-बाजे के साथ NSUI ने इस मुद्दे पर किया अनोखा प्रदर्शन
इसके साथ ही यह मांग लंबे समय से की जा रही है कि दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग वंदन योजना बनाकर प्रतिमाह पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाए, बीपीएल की बाध्यता खत्म की जाए और 21 वर्ष से अधिक आयु के अविवाहित दिव्यांग युवतियों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए. इस तरह विभिन्न मांगे हैं, जिन्हें जल्द पूरा करने मांग संघ ने की है.
ये भी पढ़ें :- Surajpur News: समाधान शिविर में अव्यवस्था की खुली पोल, करेंट लगने से एक कर्मचारी की मौत