विज्ञापन

भिलाई में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के काफिले के सामने आया भक्त, टकराई गाड़ियां; एक महिला ने हाथ की नस भी काटी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब उनके कारकेड के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया. वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने एक महिला के बारे में बताया, जिसने उनसे मिलने के लिए नस काट ली.

भिलाई में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के काफिले के सामने आया भक्त, टकराई गाड़ियां; एक महिला ने हाथ की नस भी काटी

कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कारकेड के सामने अचानक एक भक्त आ गया, जिससे हादसा होते टल गया. हालांकि, भक्त के अचानक सामने आने से कार चालक ने ब्रेक मारे तो पीछे चल रही गाड़ियां टकरा गईं. कार में बैठे धीरेंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा सरोज पांडेय सभी सुरक्षित रहे. वहीं, बागेश्वर बाबा ने कथा के दौरान बताया कि एक महिला ने उनसे मिलने के लिए नस तक काट ली थी.

Add image caption here

Add image caption here

दरअसल, दुर्ग जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा का सोमवार को समापन हो गया. कथा के दौरान कारकेड के सामने एक व्यक्ति के आने के बारे में बताते हुए महिला के नस काटने के बारे में भी बताया. धीरेंद्र शास्त्री ने महिला से ऐसा करने से मना किया. उन्होंने कहा, "मुझसे मिलने के लिए ऐसा-वैसा कुछ करने की जरूरत नहीं है. वैसे ही हमारे पीछे दुश्मन लगे रहते हैं. हंसते हुए कहा कि इन्हीं हरकतों से हमें परेशानी होती है. इन्हीं चक्करों से कहीं हमें मुसीबत न आ जाए या फांसी न हो जाए. इन्हीं चक्करों से हमारी शादी नहीं हो रही है. हमारी प्रार्थना है कि मिलने के नाम पर नस नहीं काटें. उन्होंने अपील की कि हमें पकड़ने से अच्छा है कि भगवान की प्रार्थना करो.

कथा में मौजूद थे किरण सिंह देव

कता के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव विशेष रूप से मौजूद थे. कथा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सनातन की दृष्टि से बहुत सुंदर कथा होती है. छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर वे बार-बार आते रहें, उनका स्वागत है. पूरा छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरा देश सुन और देख रहा है.

भिलाई के जयंती स्टेडियम में हो रही थी कथा

पांच दिवसीय दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 29 दिसंबर तक चली. समापन करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री सीधे छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी ने छुए धीरेंद्र शास्त्री के पैर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close