Dhaskud waterfall Chhattisgarh: बलौदा बाजार में भारी बारिश के चलते धसगुड़ जलप्रपात, सुसिद्धखोल जलप्रपात आदि का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे इन जलप्रपातों की सुंदरता और भी बढ़ गई है. जलप्रपात का पानी दूर से बिलकुल दूध की तरह दिख रहा है. ऐसे में इन जलप्रपातों की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक काफी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. खासकर वीकेंड पर इन मनोरम दृश्य को निहारने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ रही है.
जान जोखिम में डाल पहाड़ की चोटी पर चढ़ रहे पर्यटक
हालांकि इन स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण उत्साही पर्यटक मनमानी कर रहे हैं और चोटी पर चढ़ रहे हैं, जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. बीते शनिवार को भी एक युवक हादसे का शिकार हो गया.
60 फीट ऊंची पहाड़ी की चोटी से गिरा युवक
बता दें कि बलौदा बाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ जलप्रपात में तीन युवक घूमने पहुंचे थे. इसी दौरान छेरकापुर गांव के रहने वाले निखिल साहू जलप्रपात की चोटी पर चढ़ गया. वहीं पत्थर पर फिसलन होने के कारण वो हादसे का शिकार हो गया और करीब 60 से 65 फीट नीचे जा गिरा. गिरने से निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया है.
गंभीर रूप से घायल, चार हड्डियां भी टूटी
गंभीर रूप से घायल युवक को बलौदा बाजार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गई हैं. बता
बारिश के चलते जिले के सिद्धखोल जल प्रपात सहित अन्य जलप्रपातों में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. प्रशासन की लापरवाही से लगातार हादसे हो रहे हैं.
ये भी पढ़े: 'लिव इन' का खौफनाक अंत! प्रेमिका के साथ-साथ 3 साल की मासूम का भी कत्ल,दीवार पर लिपिस्टिक से लिखा- मैंने मारा